ETV Bharat / state

मसूरी में मंगलवार को मिले 7 नए कोरोना मरीज, BJP ने बांटे मास्क और सैनिटाइजर - मसूरी में मिले सात कोरोना पॉजिटिव

मसूरी में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि, 35 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है. मसूरी मंडल बीजेपी महिला मोर्चा ने मास्क और सैनिटाइजर वितरण के साथ लोगों को जागरूक भी किया.

mussoorie mahila morcha
बीजेपी महिला मोर्चा
author img

By

Published : May 25, 2021, 9:50 PM IST

मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में मंगलवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिन्हें स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने होम आइसोलेट कर दिया है. मंगलवार को 152 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए. जिसमें 83 आरटीपीसीआर और 69 एंटीजन टेस्ट किए गए. जिसमें आरटीपीसीआर में 5 और एंटीजन में 2 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, 110 लोगों के कोरोना वैक्सीन लगाई गई. उधर, मसूरी मंडल बीजेपी महिला मोर्चा ने स्वच्छता कर्मियों के परिवार को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया.

मसूरी में 7 कंटेनमेंट जोन एक्टिव

मसूरी में अभी भी 7 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं. इससे पहले 12 कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे. प्रशासन की मानें तो 25 मई से 1 जून तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया गया है. कोरोना कर्फ्यू में किसी प्रकार की ढील नहीं दी गई है. आवश्यक सेवा के लिए समय में कुछ तब्दीली जरूर की गई है, लेकिन बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः अनोखी शादी: दुल्हन हुई कोरोना पॉजिटिव, PPE किट पहन दूल्हे ने लिए 7 फेरे

मसूरी मंडल BJP महिला मोर्चा ने बांटे मास्क और सैनिटाइजर

मसूरी मंडल बीजेपी महिला मोर्चा और युवा मोर्चा ने राजा मंडी में लोगों को मास्क और जूस वितरित किया. इस मौके पर सभी को कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर लोगो को जागरूक भी किया गया. बीजेपी महिला मोर्चा महामंत्री सपना शर्मा और युवा मोर्चा महामंत्री अभिलाष ने बताया कि मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को सैनिटाइजर, मास्क और जूस बांटे जा रहे हैं. लोगों को कोरोना संक्रमण और उसके बचाव को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि मसूरी राजा मंडी में ज्यादातर स्वच्छता कर्मचारियों का परिवार रहता है. ऐसे में स्वच्छता कर्मचारी कोरोना काल में फ्रंट लाइन में काम करने के साथ शहर को साफ सुथरा बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं. मोर्चा उनके परिवार के प्रति भी सम्मान रखता है.

मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में मंगलवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिन्हें स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने होम आइसोलेट कर दिया है. मंगलवार को 152 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए. जिसमें 83 आरटीपीसीआर और 69 एंटीजन टेस्ट किए गए. जिसमें आरटीपीसीआर में 5 और एंटीजन में 2 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, 110 लोगों के कोरोना वैक्सीन लगाई गई. उधर, मसूरी मंडल बीजेपी महिला मोर्चा ने स्वच्छता कर्मियों के परिवार को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया.

मसूरी में 7 कंटेनमेंट जोन एक्टिव

मसूरी में अभी भी 7 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं. इससे पहले 12 कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे. प्रशासन की मानें तो 25 मई से 1 जून तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया गया है. कोरोना कर्फ्यू में किसी प्रकार की ढील नहीं दी गई है. आवश्यक सेवा के लिए समय में कुछ तब्दीली जरूर की गई है, लेकिन बेवजह घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः अनोखी शादी: दुल्हन हुई कोरोना पॉजिटिव, PPE किट पहन दूल्हे ने लिए 7 फेरे

मसूरी मंडल BJP महिला मोर्चा ने बांटे मास्क और सैनिटाइजर

मसूरी मंडल बीजेपी महिला मोर्चा और युवा मोर्चा ने राजा मंडी में लोगों को मास्क और जूस वितरित किया. इस मौके पर सभी को कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर लोगो को जागरूक भी किया गया. बीजेपी महिला मोर्चा महामंत्री सपना शर्मा और युवा मोर्चा महामंत्री अभिलाष ने बताया कि मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को सैनिटाइजर, मास्क और जूस बांटे जा रहे हैं. लोगों को कोरोना संक्रमण और उसके बचाव को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि मसूरी राजा मंडी में ज्यादातर स्वच्छता कर्मचारियों का परिवार रहता है. ऐसे में स्वच्छता कर्मचारी कोरोना काल में फ्रंट लाइन में काम करने के साथ शहर को साफ सुथरा बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं. मोर्चा उनके परिवार के प्रति भी सम्मान रखता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.