मसूरीः पहाडों की रानी मसूरी में सोमवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जबकि, एक कंटेनमेंट जोन को फ्री किया गया है. अभी भी मसूरी में 8 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं. उधर, हंस कल्चरल सेंटर ने चंद्रोटी क्षेत्र में 800 सैनिटाइजर और 1200 मास्क वितरित किए. वहीं, पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता के कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर दिए बयान को आप और कांग्रेस ने हास्यपद बताया है.
सोमवार को मसूरी में 189 टेस्ट किए गए. जिसमें 79 आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया. जबकि, 110 एंटीजन टेस्ट भी किए गए. एंटीजन टेस्ट में 6 कोराना संक्रमित मरीज पाए गए. जबकि आरटी पीसीआर टेस्ट में एक ही मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया. सभी मरीजों को आइसोलेट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः आज ब्लैक फंगस के 17 नये मामले आये सामने, अब तक 9 मरीजों की मौत
पालिकाध्यक्ष अनुज के कोरोना वैक्सीन के बयान को आप और कांग्रेस ने बताया हास्यपद
नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता के बयान को आप और कांग्रेस ने हास्यपद बताया है. अनुज गुप्ता ने कहा था कि टीकाकरण के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करने की अनिवार्यता होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही कहा कि जब तक मसूरी के प्रत्येक नागरिक को कोरोना वैक्सीन नहीं लगा दी जाती, तब तक वो वैक्सीन नहीं लगावाएंगे. वहीं, पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता के बयान के बाद मसूरी के सामाजिक कार्यकर्ता और आप पार्टी ने हास्यपद बताया.
कांग्रेस नेता मेघ सिंह कंडारी ने कहा कि अनुज गुप्ता वैक्सीन को लेकर दिय गए बयान राजनीतिक प्रोपेगेंडा हैं. जबकि, वैक्सीन लगाने को लेकर सरकार की पॉलिसी बनाई गई है. जिसके तहत पूरे देश में लोगों को वैक्सीन लग रही है. ऐसे में वैक्सीन लगाने को लेकर कुछ दिक्कतें जरूर आ रही है, लेकिन पालिकाध्यक्ष स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के बजाय सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं.
उधर, आम आदमी पार्टी के शहर अध्यक्ष सुधीर डोभाल ने पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता के बयान को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि पालिका अध्यक्ष शहर के प्रथम नागरिक हैं. ऐसे में वैक्सीन लगाने का सबसे पहले काम प्रथम नागरिक को किया जाना चाहिए था. जिससे लोग प्रोत्साहित होते, लेकिन अनुज गुप्ता वैक्सीन को लेकर साइड इफेक्ट की भ्रामक खबरों से डर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 'सिस्टम' के आगे एयर एंबुलेंस ने भी टेके घुटने! नियमित सेवा के लिए अब भी इंतजार
दूधली और चसखेत में प्रशासन ने चलाया सैनिटाइजेशन अभियान
जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम दूधली और चसखेत में सैनिटाइजेशन और टीकाकरण किया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 45 वर्ष से ऊपर के 65 लोगों के एंटीजन टेस्ट किए. जिसमें 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. जिन्हें प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम आइसोलेट कर दिया है. साथ ही जरूरी दवाईयां भी उपलब्ध कराई.
ये भी पढ़ेंः संकट की घड़ी में 'रियल वॉरियर्स' बने NRI, विदेशी जमीन से कर रहे देवभूमि की मदद
हंस कल्चरल सेंटर ने बांटे 800 सैनिटाइजर और 1200 मास्क
हंस कल्चरल सेंटर ने चंद्रोटी में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर पंचायत गंगोल पंडित वाड़ी, ग्राम पंचायत गजियावाला, ग्राम पंचायत बिस्ट गांव, कडरियान, भरतवाला क्षेत्र में 800 सैनिटाइजर और 1200 मास्क वितरित किए. जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर ने माता मंगला और भोले जी महाराज का आभार जताते हुए कहा कि कोरोना काल में वो गरीब और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. साथ ही उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं में अपना अहम योगदान भी दे रहे हैं.