देहरादूनः पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत कारगी विजिलेंस रोड के पास दो पक्षों में ज़मीन के कब्जे को लेकर लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई. उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पथराव भी हुआ. पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर झगड़े को शांत कराया. पुलिस ने दोनों पक्षों के करीब 14 व्यक्तियों के नामजद और अन्य 20 -25 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. साथ ही मौके से 7 युवकों को गिरफ्तार भी किया.
बता दें कि, मंगलवार देर शाम कारगी चौक के पास बिजलेंस रोड के पास दो पक्षों में जमीन के कब्जे को लेकर मारपीट हो गई. सूचना पर थाना प्रभारी पटेल नगर पुलिस द्वारा मौके पर पुलिस फोर्स भेजा गया. कारगी विजिलेंस रोड पर बड़ी मस्जिद से आगे आवासीय सचिवालय समिति के पास दोनों पक्ष इस्लाम व वसीम जैदी द्वारा अपने साथ 30-35 व्यक्तियों को लेकर लाठी-डंडों से मारपीट कर पत्थरों से पथराव किया गया और गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी गई. जिस पर पुलिस टीम द्वारा दोनों पक्षों को रोकने और समझाने का प्रयास किया गया. दोनों ही पक्ष पुलिस टीम को देखते ही मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ेंः कोरोनाः उत्तरकाशी में माघ मेला स्थगित, गंगोलीहाट बाजार दो दिन के लिए बंद
थाना पटेल नगर प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि दोनों पक्षों के करीब 14 व्यक्तियों के नामजद और अन्य 20 -25 के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही पुलिस ने मौके से 7 युवकों मोहम्मद इस्लाम, वसीम जैदी, नईम, हैदर, मोहम्मद, यूनिस और शाहनवाज मलिक को गिरफ्तार किया.