देहरादून: एक तरफ कोरोना महामारी में कई लोग काल के गाल में समा रहे हैं. वहीं, कई संस्थाएं ऐसी भी हैं जो इस मुसीबत के वक्त में सरकार को हरसंभव प्रयास कर जरूरतमंदों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को कुछ संस्थाओं ने ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर भेंट किए तो कुछ ने ऑक्सीजन सिलेंडर दिए.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को आज सेवा इंटरनेशनल संस्था की ओर से 5 ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर भेंट किए गए हैं. इन ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर का उपयोग इन्द्रेश अस्पताल द्वारा किया जाएगा. बुधवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के सभागार में सेवा इंटरनेशनल संस्था की ओर से मुख्यमंत्री को ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर प्रदान किए गए.
पढ़ें: उत्तराखंड तकनीकी विवि खुद 'तकनीक' विहीन, VC का ऑनलाइन परीक्षा से इनकार
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मुश्किल का समय है. सरकार कोविड को लेकर युद्धस्तर पर कार्य कर रही है. इन्द्रेश अस्पताल के डॉ. यशवीर दीवान ने बताया कि इन कन्सेंट्रेटर का उपयोग अस्पताल में मरीजों के इलाज में किया जाएगा. उधर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने 100 ऑक्सीजन सिलेंडर देने पर ऑक नार्थ कंपनी का भी आभार व्यक्त किया है.