देहरादून: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सहारनपुर चौक के समीप कांवली रोड में एक 73 साल के बुजुर्ग की हत्या की घटना सामने आने से हड़कंप मच गया है. कांवली रोड के बीच बाजार में रहने वाले बुजुर्ग के हाथ पांव बांधकर हत्या की गई है.
घटना की सूचना पर देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी, एसपी श्वेता सहित भारी पुलिस बल मौके पर छानबीन के लिए पहुंचा. फिलहाल फॉरेंसिक टीम की मदद से हत्या के कारणों की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया में घटनास्थल पर कुछ अन्य लोगों द्वारा अनैतिक कार्य होने की भी जानकारी सामने आ रही है. जिसके चलते हत्या का आशंका जताई जा रही है.
प्रथम दृष्टया जानकारी के अनुसार बुजुर्ग के मकान में कुछ लोगों द्वारा अनैतिक व्यापार का मामला सामने आ रहा है. जिसका राज खुलते के चलते इस हत्या को जोड़कर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: सुशीला तिवारी अस्पताल में 24 घंटे में चार कोरोना संक्रमितों की मौत
वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची मृतक बुजुर्ग की बहू ने बताया कि उनके ससुर अकेले यहां रहते थे. उनकी देखभाल करने के बहाने कई लोग यहां आते-जाते रहते थे. ऐसे में उन को आशंका है कि घटनास्थल वाले मकान में कुछ अनैतिक कार्य होता था जिसके चलते आज उनकी हत्या की गई है. इतना ही नहीं मृतक बुजुर्ग की बहू ने बताया कि उनको सूचना दी गई थी उनके ससुर की कोरोना के चलते मौत हुई है. ऐसे में जब वह घटनास्थल पहुंची तो देखा कि उनके हाथ-पैर बांधकर हत्या की गई है.