विकासनगर: गुडरिच टी स्टेट में शव मिलने से हड़कंप मच गया है. शव की शिनाख्त लक्ष्मीपुर निवासी के रूप में की गई है. विकास नगर थाना अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई थी टी स्टेट गुडरिच में एक व्यक्ति का शव मिला है. शव नग्न अवस्था में पड़ा हुआ था.
आसपास के लोगों ने शिनाख्त का प्रयास किया. काफी देर के बाद सौरव उर्फ सागर, पुत्र राजकुमार निवासी लक्ष्मीपुर के रूप में उसकी शिनाख्त की गई. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है.
मृतक के छोटे भाई रोहित के तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है.