देहरादूनः लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. दलों के नेता चुनाव में सीटें जीतने का दावा भी कर रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शूरवीर सिंह सजवाण ने दावा किया है कि कांग्रेस 5 लोकसभा सीटों में कम से कम 3 सीटों पर अपनी जीत दर्ज करेगी. लेकिन अगर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आए तो उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी अपनी जीत दर्ज कर सकती है.
शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि राज्य की जनता इस वक्त बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार से त्रस्त है. ऐसे में जनता भाजपा को हराकर इसका जवाब जरूर देगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पूरी मुस्तैदी के साथ चुनाव लड़ने जा रही है. यदि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लोगों ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा दिया, तो निश्चित रूप से उत्तराखंड में कांग्रेस की बड़ी जीत हो सकती है. उन्होंने कहा कि बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जो मनोबल कमजोर हुआ था, उसकी वजह से कांग्रेस पार्टी को जीती हुई बाजी हारनी पड़ी.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर उपचुनाव नामांकन: BJP प्रत्याशी पार्वती दास ने किया नामांकन, कांग्रेस के बसंत कल भरेंगे पर्चा
पार्टी के वरिष्ठ नेता शूरवीर सिंह सजवाण का कहना है कि दरअसल कार्यकर्ताओं का मान कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश की जनता ने बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साथ केंद्र सरकार ने जो व्यवहार किया, वह अनोखा था. ऐसे में राहुल गांधी को लेकर लिए गए निर्णय पर ना सिर्फ देश की जनता बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ता भी गुस्से में हैं.