ETV Bharat / state

सीनियर सिटीजन को नहीं काटने होंगे थानों के चक्कर, शिकायत दर्ज कराने के लिए डायल करें ये नंबर - उत्तराखंड पुलिस

देहरादून पुलिस ने सीनियर सिटीजन की मदद के लिए डायल 112 नंबर जारी किया है. जिसके जरिए अब वरिष्ठ नागरिक बिना थाने जाए ही अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

dehradun police helpline number.
देहरादून पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर.
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 7:29 AM IST

देहरादून: राजधानी में सीनियर सिटीजन की मदद के लिए देहरादून पुलिस ने कदम बढ़ाए हैं. अब वरिष्ठ नागरिकों को शिकायत दर्ज कराने के लिए थाना और चौकी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. सीनियर सिटीजन अब शिकायत दर्ज कराने के लिए 112 के माध्यम से देहरादून पुलिस से संपर्क कर सकेंगे.

देहरादून पुलिस ने सीनियर सिटीजन को सौगात देते हुए उनके लिए हेल्पलाइन नंबर 112 जारी किया है. डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने 112 को निर्देशित किया है कि सीनियर सिटीजन की शिकायतें अलग से दर्ज की जाएंगी, जिसके बाद उनकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंं: मिशन 2022 के लिए अभी से जुटे बंशीधर भगत, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

डायल 112 पर प्राप्त सीनियर सिटीजनों की शिकायतों को एक रजिस्टर में अलग से दर्ज करने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में व्यवस्था की गई है. सीनियर सिटीजन को 112 के माध्यम से मदद पहुंचाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई है.

पढ़ेंं: राजनीतिक अस्थिरता वाले बयान पर हरीश रावत को मिला कांग्रेस नेताओं का साथ

डीआईजी अरुण जोशी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को सीनियर सिटीजनों की शिकायत मिलते ही तुरंत उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही वरिष्ठ नागरिकों से फीडबैक लेकर उसका रिकॉर्ड पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा अपडेट कर डीआईजी कार्यालय में भेजे जाएंगे.

डीआईजी अरुण जोशी ने कहा कि डायल 112 से प्राप्त शिकायतों को पुलिस कंट्रोल रूम में एक अलग रजिस्टर में लिखने के बाद तत्काल संबंधित थाने को भेजी जाएगी. जिसके बाद थाना प्रभारी सीनियर सिटीजन से संपर्क कर उसका समाधान करेंगे.

देहरादून: राजधानी में सीनियर सिटीजन की मदद के लिए देहरादून पुलिस ने कदम बढ़ाए हैं. अब वरिष्ठ नागरिकों को शिकायत दर्ज कराने के लिए थाना और चौकी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. सीनियर सिटीजन अब शिकायत दर्ज कराने के लिए 112 के माध्यम से देहरादून पुलिस से संपर्क कर सकेंगे.

देहरादून पुलिस ने सीनियर सिटीजन को सौगात देते हुए उनके लिए हेल्पलाइन नंबर 112 जारी किया है. डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने 112 को निर्देशित किया है कि सीनियर सिटीजन की शिकायतें अलग से दर्ज की जाएंगी, जिसके बाद उनकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंं: मिशन 2022 के लिए अभी से जुटे बंशीधर भगत, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

डायल 112 पर प्राप्त सीनियर सिटीजनों की शिकायतों को एक रजिस्टर में अलग से दर्ज करने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में व्यवस्था की गई है. सीनियर सिटीजन को 112 के माध्यम से मदद पहुंचाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई है.

पढ़ेंं: राजनीतिक अस्थिरता वाले बयान पर हरीश रावत को मिला कांग्रेस नेताओं का साथ

डीआईजी अरुण जोशी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को सीनियर सिटीजनों की शिकायत मिलते ही तुरंत उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही वरिष्ठ नागरिकों से फीडबैक लेकर उसका रिकॉर्ड पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा अपडेट कर डीआईजी कार्यालय में भेजे जाएंगे.

डीआईजी अरुण जोशी ने कहा कि डायल 112 से प्राप्त शिकायतों को पुलिस कंट्रोल रूम में एक अलग रजिस्टर में लिखने के बाद तत्काल संबंधित थाने को भेजी जाएगी. जिसके बाद थाना प्रभारी सीनियर सिटीजन से संपर्क कर उसका समाधान करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.