ETV Bharat / state

आगामी दो दिन रहेंगे उत्तराखंड पर भारी, ट्रैफिक रूट देखकर ही घर से निकलें

देहरादून में 28 और 29 दिसंबर को एनआरसी और सीएए के विरोध और सर्मथन में कांग्रेस और भाजपा की बड़ी रैलियां हैं. ऐसे में राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था में भारी बदलाव किया गया है. प्रशासन ने आम आदमी को परेशानी न हो, इस संबंध में सभी तैयारियां की हैं.

ट्रैफिक
ट्रैफिक
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 10:58 AM IST

Updated : Dec 27, 2019, 10:43 PM IST

देहरादून: यदि आप नए वर्ष पर देहरादून या मसूरी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यह यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि राजधानी देहरादून में दो दिनों के लिए यातायात में बड़े स्तर पर बदलाव किया गया है. इसलिए ट्रैफिक रूट देखकर ही घर से निकलें. राजधानी में आगामी दो दिनों में कांग्रेस व भाजपा की रैली होने जा रही है जिसके मद्देनदर यातायात बाधित हो सकता है.

ऐसे में प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली हैं. 28 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी द्वारा एनआरसी और सीएए के विरोध में और 29 दिसंबर को भाजपा द्वारा एनआरसी और सीएए के पक्ष में रैली का आयोजन किया जाना है, जिसके चलते देहरादून पुलिस द्वारा ट्रैफिक प्लान किया गया है, ताकि आम जनमानस को जाम से जूझना न पड़े. साथ ही सभी पुलिस बल की ड्यूटी सुनिश्चित कर दी गई है. वहीं परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन रहेगा.

28 और 29 दिसंबर को परेड ग्राउंड में प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर रूट और पार्किंग व्यवस्था रहेगी. रिस्पना से परेड ग्राउंड आने वाली बसों के लिए रिस्पना से पुरानी बाईपास चौक होते हुए माता मंदिर रोड से अग्रवाल बेकरी से होकर आराघर टी जंक्शन से आराघर होकर ईसी रोड सर्विस चौक पर ड्रॉप कर वापस ईसी रोड आराघर चौक से टी जंक्शन होते हुए दामिनी चौक से गुरुद्वारे के पास खाली मैदान पर पार्क होंगे.

थानों रोड से परेड ग्राउंड आने वाली बसों के लिए रूट पुलिया नंबर 6 से फव्वारा चौक होते हुए अग्रवाल बेकरी से होकर आरा टी जंक्शन से दामिनी चौक होते हुए गुरुद्वारा के पास खाली मैदान पर पार्क किए जाएंगे.

चकराता रोड की ओर से परेड ग्राउंड आने वाली बसों के लिए रूट बल्लूपुर चौक से किशननगर चौक होते हुए घंटाघर से होकर दर्शन लाल चौक से लैंसडाउन चौक पर ड्रॉप कर वापस बुद्धा चौक से एमकेपी कॉलेज होते हुए गुरु नानक वेडिंग प्वाइंट तिराहा से रेसकोर्स होते हुए बंधनपुर चौक से गुरुद्वारा के पास खाली मैदान में पार्क किए जाएंगे.

आशारोड़ी से परेड ग्राउंड आने वाली बसों के लिए रूट आईएसबीटी से कारगी चौक होते हुए पुरानी बाईपास चौक से माता मंदिर रोड होकर धर्मपुर चौक से अग्रवाल बेकरी होते हुए आराघर टी जंक्शन से आराघर होकर ईसी रोड सर्वे चौक पर संबंधित विभाग के कर्मियों को रोककर वापस ईसी रोड आराघर चौक से टी जंक्शन होकर दामिनी चौक होते हुए गुरुद्वारा के पास खाली मैदान पर पार्क किए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः फूड फेस्टिवल में पर्यटकों ने चखा पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद, विदेशी मेहमान भी हुए मुरीद

राजपुर रोड से परेड ग्राउंड आने वाली बसों के लिए रूट राजपुर रोड से दिलाराम चौक होते हुए ओरिएंट चौक होकर घंटाघर से दर्शन लाल चौक होते हुए लैंसडाउन चौक पर ड्रॉप कर वापस बुद्धा चौक होते हुए एमकेपी कॉलेज से गुरु नानक वेडिंग प्वाइंट तिराहा से रेस कोर्स चौक होते हुए बन्नू चौक होकर गुरुद्वारा के पास खाली मैदान में पार्क किए जाएंगे.

वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

  • मंच के पीछे- वीवीआईपी पार्किंग
  • डूंगा हाउस- मीडिया पार्किंग
  • परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी के नीचे पार्किंग-विधायकों के वाहन के लिए पार्किंग
  • दून क्लब- अधिकारियों के वाहन के लिए पार्किंग
  • कार्यक्रम में आने वाले अन्य वाहनों की पार्किंग यहां होगी.
  • रेजर्स ग्राउंड पार्किंग(चौपहिया वाहन)
  • पवेलियन ग्राउंड पार्किंग( ड्यूटी में तैनात कर्मियों के वाहनों के लिए)
  • मंगला देवी स्कूल पार्किंग(चौपहिया वाहन)
  • लॉर्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट सुभाष रोड पार्किंग(चौपहिया वाहन)
  • पवेलियन ग्राउंड पार्किंग(चौपहिया वाहन)
  • हिमालयन आर्म्स डॉन चौक के बीच पार्किंग(चौपहिया वाहन)
  • श्रीनिवास वेडिंग प्वाइंट ईसी रोड(चौपहिया वाहन)
  • रेस कोर्स के चारों और पार्किंग(बस)
  • बन्नू स्कूल पार्किंग(बस)
  • बन्नू गुरु द्वारा पार्किंग(बस)
  • नगर निगम पार्किंग(चौपहिया वाहन)
  • एसएसपी कार्यालय पार्किंग(चौपहिया वाहन)

विक्रम के लिए भी डाइवर्ट व्यवस्था

  • नंबर रोड( रायपुर रूट) के सभी विक्रम सहसधारा क्रॉसिंग से वापस भेज दिए जाएंगे.
  • नंबर रूट( धर्मपुर रूट) के सभी विक्रम तहसील चौक से दून चौक होते हुए एमकेपी चौक की ओर भेजे जाएंगे.
  • 5 और 8 नंबर रूट( आईएसबीटी रूट) के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस घुमा दिए जाएंगे.
  • प्रेम नगर रूट के सभी विक्रम आवश्यकता के अनुसार प्रभात कट से वापस घुमा दिए जाएंगे.
  • 1 नंबर रूट( राजपुर रोड) के सभी विक्रम ग्रेट वैल्यू तिराहे से कैनाल रोड की तरफ वापस घुमा दिए जाएंगे

सिटी बसों के लिए डायवर्ट व्यवस्था

आईएसबीटी की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से घुमा दी जाएंगी. राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बस दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी. रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस घुमा दी जाएंगी.

यह भी पढ़ेंः 7 जनवरी को बुलाया गया उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र, इस अहम विधेयक को किया जाएगा पास

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि 28 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी द्वारा एनआरसी व सीएए के विरोध में और 29 दिसंबर को भाजपा का एनआरसी व सीएए के पक्ष में भव्य रैली के मद्देनजर पुलिस द्वारा सभी तैयारी कर ली गईं हैं. पुलिस बल की ड्यूटी सुनिश्चित कर दी गईं हैं साथ ही आम जनमानस को किसी प्रकार की दिक्कतें न आए उसके लिए यातायात रूट व्यवस्था कर दी गई है.

देहरादून: यदि आप नए वर्ष पर देहरादून या मसूरी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यह यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि राजधानी देहरादून में दो दिनों के लिए यातायात में बड़े स्तर पर बदलाव किया गया है. इसलिए ट्रैफिक रूट देखकर ही घर से निकलें. राजधानी में आगामी दो दिनों में कांग्रेस व भाजपा की रैली होने जा रही है जिसके मद्देनदर यातायात बाधित हो सकता है.

ऐसे में प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली हैं. 28 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी द्वारा एनआरसी और सीएए के विरोध में और 29 दिसंबर को भाजपा द्वारा एनआरसी और सीएए के पक्ष में रैली का आयोजन किया जाना है, जिसके चलते देहरादून पुलिस द्वारा ट्रैफिक प्लान किया गया है, ताकि आम जनमानस को जाम से जूझना न पड़े. साथ ही सभी पुलिस बल की ड्यूटी सुनिश्चित कर दी गई है. वहीं परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन रहेगा.

28 और 29 दिसंबर को परेड ग्राउंड में प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर रूट और पार्किंग व्यवस्था रहेगी. रिस्पना से परेड ग्राउंड आने वाली बसों के लिए रिस्पना से पुरानी बाईपास चौक होते हुए माता मंदिर रोड से अग्रवाल बेकरी से होकर आराघर टी जंक्शन से आराघर होकर ईसी रोड सर्विस चौक पर ड्रॉप कर वापस ईसी रोड आराघर चौक से टी जंक्शन होते हुए दामिनी चौक से गुरुद्वारे के पास खाली मैदान पर पार्क होंगे.

थानों रोड से परेड ग्राउंड आने वाली बसों के लिए रूट पुलिया नंबर 6 से फव्वारा चौक होते हुए अग्रवाल बेकरी से होकर आरा टी जंक्शन से दामिनी चौक होते हुए गुरुद्वारा के पास खाली मैदान पर पार्क किए जाएंगे.

चकराता रोड की ओर से परेड ग्राउंड आने वाली बसों के लिए रूट बल्लूपुर चौक से किशननगर चौक होते हुए घंटाघर से होकर दर्शन लाल चौक से लैंसडाउन चौक पर ड्रॉप कर वापस बुद्धा चौक से एमकेपी कॉलेज होते हुए गुरु नानक वेडिंग प्वाइंट तिराहा से रेसकोर्स होते हुए बंधनपुर चौक से गुरुद्वारा के पास खाली मैदान में पार्क किए जाएंगे.

आशारोड़ी से परेड ग्राउंड आने वाली बसों के लिए रूट आईएसबीटी से कारगी चौक होते हुए पुरानी बाईपास चौक से माता मंदिर रोड होकर धर्मपुर चौक से अग्रवाल बेकरी होते हुए आराघर टी जंक्शन से आराघर होकर ईसी रोड सर्वे चौक पर संबंधित विभाग के कर्मियों को रोककर वापस ईसी रोड आराघर चौक से टी जंक्शन होकर दामिनी चौक होते हुए गुरुद्वारा के पास खाली मैदान पर पार्क किए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः फूड फेस्टिवल में पर्यटकों ने चखा पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद, विदेशी मेहमान भी हुए मुरीद

राजपुर रोड से परेड ग्राउंड आने वाली बसों के लिए रूट राजपुर रोड से दिलाराम चौक होते हुए ओरिएंट चौक होकर घंटाघर से दर्शन लाल चौक होते हुए लैंसडाउन चौक पर ड्रॉप कर वापस बुद्धा चौक होते हुए एमकेपी कॉलेज से गुरु नानक वेडिंग प्वाइंट तिराहा से रेस कोर्स चौक होते हुए बन्नू चौक होकर गुरुद्वारा के पास खाली मैदान में पार्क किए जाएंगे.

वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

  • मंच के पीछे- वीवीआईपी पार्किंग
  • डूंगा हाउस- मीडिया पार्किंग
  • परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी के नीचे पार्किंग-विधायकों के वाहन के लिए पार्किंग
  • दून क्लब- अधिकारियों के वाहन के लिए पार्किंग
  • कार्यक्रम में आने वाले अन्य वाहनों की पार्किंग यहां होगी.
  • रेजर्स ग्राउंड पार्किंग(चौपहिया वाहन)
  • पवेलियन ग्राउंड पार्किंग( ड्यूटी में तैनात कर्मियों के वाहनों के लिए)
  • मंगला देवी स्कूल पार्किंग(चौपहिया वाहन)
  • लॉर्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट सुभाष रोड पार्किंग(चौपहिया वाहन)
  • पवेलियन ग्राउंड पार्किंग(चौपहिया वाहन)
  • हिमालयन आर्म्स डॉन चौक के बीच पार्किंग(चौपहिया वाहन)
  • श्रीनिवास वेडिंग प्वाइंट ईसी रोड(चौपहिया वाहन)
  • रेस कोर्स के चारों और पार्किंग(बस)
  • बन्नू स्कूल पार्किंग(बस)
  • बन्नू गुरु द्वारा पार्किंग(बस)
  • नगर निगम पार्किंग(चौपहिया वाहन)
  • एसएसपी कार्यालय पार्किंग(चौपहिया वाहन)

विक्रम के लिए भी डाइवर्ट व्यवस्था

  • नंबर रोड( रायपुर रूट) के सभी विक्रम सहसधारा क्रॉसिंग से वापस भेज दिए जाएंगे.
  • नंबर रूट( धर्मपुर रूट) के सभी विक्रम तहसील चौक से दून चौक होते हुए एमकेपी चौक की ओर भेजे जाएंगे.
  • 5 और 8 नंबर रूट( आईएसबीटी रूट) के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस घुमा दिए जाएंगे.
  • प्रेम नगर रूट के सभी विक्रम आवश्यकता के अनुसार प्रभात कट से वापस घुमा दिए जाएंगे.
  • 1 नंबर रूट( राजपुर रोड) के सभी विक्रम ग्रेट वैल्यू तिराहे से कैनाल रोड की तरफ वापस घुमा दिए जाएंगे

सिटी बसों के लिए डायवर्ट व्यवस्था

आईएसबीटी की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से घुमा दी जाएंगी. राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बस दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी. रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस घुमा दी जाएंगी.

यह भी पढ़ेंः 7 जनवरी को बुलाया गया उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र, इस अहम विधेयक को किया जाएगा पास

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि 28 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी द्वारा एनआरसी व सीएए के विरोध में और 29 दिसंबर को भाजपा का एनआरसी व सीएए के पक्ष में भव्य रैली के मद्देनजर पुलिस द्वारा सभी तैयारी कर ली गईं हैं. पुलिस बल की ड्यूटी सुनिश्चित कर दी गईं हैं साथ ही आम जनमानस को किसी प्रकार की दिक्कतें न आए उसके लिए यातायात रूट व्यवस्था कर दी गई है.

Intro:28 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी द्वारा एनआरसी और सीएए के विरोध में और 29 दिसंबर को भाजपा द्वारा एनआरसी और सीएए के पक्ष में भव्य रैली का आयोजन किया जाना है।जिसके चलते देहरादून पुलिस द्वारा ट्रैफिक प्लान किया गया है जिससे आम जनमानस को जाम से जूझना न पड़े।वही सभी पुलिस बल की ड्यूटी सुनिश्चित कर दी गई है।वही परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन रहेगा।


Body:28 और 29 दिसंबर को परेड ग्राउंड में प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर रूट और पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
रिस्पना से परेड ग्राउंड आने वाली बसों के लिए रिस्पना से पुरानी बाईपास चौक होते हुए माता मंदिर रोड से अग्रवाल बेकरी से होकर आराघर टी जंक्शन से आराघर होकर ईसी रोड सर्विस चौक पर ड्रॉप कर वापस ईसी रोड आरा घर चौक से टी जंक्शन होते हुए दामिनी चौक से गुरुद्वारे के पास खाली मैदान पर पार्क होंगे।

थानों रोड से परेड ग्राउंड आने वाली बसों के लिए रूट पुलिया नंबर 6 से फव्वारा चौक होते हुए अग्रवाल बेकरी से होकर आरा टी जंक्शन से दामिनी चौक होते हुए गुरुद्वारा के पास खाली मैदान पर पार्क किए जाएंगे।

चकराता रोड की ओर से परेड ग्राउंड आने वाली बसों के लिए रूट बल्लूपुर चौक से किशन नगर चौक होते हुए घंटाघर से होकर दर्शन लाल चौक से लैंसडाउन चौक पर ड्रॉप कर वापस बुद्धा चौक से एमकेपी कॉलेज होते हुए गुरु नानक वेडिंग पॉइंट तिराहा से रेसकोर्स होते हुए बंधन पुर चौक से गुरुद्वारा के पास खाली मैदान में पार्क किए जाएंगे।

आशारोड़ी से परेड ग्राउंड आने वाली बसों के लिए रूट आईएसबीटी से कारगी चौक होते हुए पुरानी बाईपास चौक से माता मंदिर रोड होकर धर्मपुर चौक से अग्रवाल बेकरी होते हुए आराघर टी जंक्शन से आरा घर होकर ई सी रोड सर्वे चौक पर संबंधित विभाग के कर्मियों को रोककर वापस ईसी रोड आरा घर चौक से टी जंक्शन होकर दामिनी चौक होते हुए गुरुद्वारा के पास खाली मैदान पर पार्क किए जाएंगे।

राजपुर रोड से परेड ग्राउंड आने वाली बसों के लिए रूट राजपुर रोड से दिलाराम चौक होते हुए ओरिएंट चौक होकर घंटाघर से दर्शन लाल चौक होते हुए लैंसडाउन चौक पर ड्रॉप कर वापस बुद्धा चौक होते हुए एमकेपी कॉलेज से गुरु नानक वेडिंग प्वाइंट तिराहा से रेस कोर्स चौक होते हुए बन्नू चौक होकर गुरुद्वारा के पास खाली मैदान में पार्क किए जाएंगे।

वाहनों की पार्किंग व्यवस्था करने के लिए पार्किंग स्थल चयनित किए गए हैं जिसमें
मंच के पीछे- वी वीआईपी पार्किंग।
डूंगा हाउस- मीडिया पार्किंग।
परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी के नीचे पार्किंग- विधायकों के वाहन के लिए पार्किंग।
दून क्लब- अधिकारियों के वाहन के लिए पार्किंग।

कार्यक्रम में आने वाले अन्य वाहनों की पार्किंग स्थानों पर होगी।
रेजर्स ग्राउंड पार्किंग(चौपहिया वाहन)
पवेलियन ग्राउंड पार्किंग( ड्यूटी में तैनात कर्मियों के वाहनों के लिए)
मंगला देवी स्कूल पार्किंग(चौपहिया वाहन)
लॉर्ड वंकटेश वेडिंग पॉइंट सुभाष रोड पार्किंग(चौपहिया वाहन)
पवेलियन ग्राउंड पार्किंग(चौपहिया वाहन)
हिमालयन आर्म्स डॉन चौक के बीच पार्किंग(चौपहिया वाहन)
श्रीनिवास वेडिंग प्वाइंट ईसी रोड(चौपहिया वाहन)
रेस कोर्स के चारों और पार्किंग(बस)
बन्नू स्कूल पार्किंग(बस)
बन्नू गुरु द्वारा पार्किंग(बस)
नगर निगम पार्किंग(चौपहिया वाहन)
एसएसपी कार्यालय पार्किंग(चौपहिया वाहन)

विक्रम के लिए भी डाइवर्ट व्यवस्था की गई है
1- 2 नंबर रोड( रायपुर रूट) के सभी विक्रम सहसधारा क्रॉसिंग से वापस भेज दिए जाएंगे।
2- 3 नंबर रूट( धर्मपुर रूट) के सभी विक्रम तहसील चौक से दून चौक होते हुए एमकेपी चौक की ओर भेजे जाएंगे।
3- 5 और 8 नंबर रूट( आईएसबीटी रूट) के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस घुमा दिए जाएंगे।
4- प्रेम नगर रूट के सभी विक्रम आवश्यकता के अनुसार प्रभात कट से वापस घुमा दिए जाएंगे।
5- 1 नंबर रूट( राजपुर रोड) के सभी विक्रम ग्रेट वैल्यू तिराहे से कैनाल रोड की तरफ वापस घुमा दिए जाएंगे।

सिटी बसों के लिए डायवर्ट व्यवस्था
1- आईएसबीटी की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से घुमा दी जाएगी।
2- राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बस दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएगी।
3- रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस घुमा दी जाएगी।



Conclusion:एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि 28 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी द्वारा एनआरसी व सीएए के विरोध में और 29 दिसंबर को भाजपा का एनआरसी व सीएए के पक्ष में भव्य रैली के मद्देनजर पुलिस द्वारा सभी तैयारी कर ली गई है और पुलिस बल की ड्यूटी सुनिश्चित कर दी गई है साथ ही आम जनमानस को किसी प्रकार की दिक्कतें ना आए उसके लिए यातायात रूट व्यवस्था कर दी गई है।
Last Updated : Dec 27, 2019, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.