देहरादून: राजधानी देहरादून पुलिस ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ पर लगाम कसने के लिए बनाई गई ऑपरेशन पिंक टीमों का दायरा बढ़ा दिया है. अब ये टीमें सर्राफा की दुकानों, एटीम और बैंक के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था की जांच करेंगी. इसके लिए सभी टीमों को निर्देशित कर दिया गया है.
पढ़ें- राष्ट्र विरोधी ताकतों और साजिशों को मुंहतोड़ जवाब देगी बाबा रामदेव की सोशल मीडिया फौज
बता दें, सरस्वती विहार स्थित जवैलरी शॉप में हुई लूट की वारदात के बाद पुलिस ने ऑपरेशन पिंक टीमों का दायरा बढ़ा दिया है. इसकी जानकारी एसपी सिटी श्वेता चौबे ने दी है.
ऑपरेशन पिंक टीम का दायरा
- शहर के सभी सर्राफा कारोबारियों से मोबाइल नंबर एकत्र करने का काम.
- मोबाइल नंबर से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का काम.
- व्हाट्सएप ग्रुप से संदिग्ध के बारे में सूचनाओं का आदान-प्रदान करने में मदद.
- सर्राफा दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गुणवत्ता की जांच.
- ऑपरेशन पिंक शहर की अन्य गतिविधियों पर भी ध्यान रखेगी.
- एटीएम के बाहर सुरक्षा गार्ड नहीं होने की स्थिति में कड़ी नजर.
- बैंकों के बाहर घूमने वाले संदिग्धों पर नजर.
- स्कूल कॉलेज के आसपास घूमने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश.