ऋषिकेश: मुंबई से ऋषिकेश आईं दो युवतियां और एक युवक बीते बुधवार को गंगा में नहाने के दौरान बह गए थे. जिनमें से आज एक छात्रा का शव बरामद कर लिया गया है. अन्य की तलाश जारी है.
तीसरे दिन शुक्रवार देर रात रेस्क्यू टीम प्रभारी एसआई कविन्द्र सजवाण के नेतृत्व में एक युवती अपूर्वा केलकर का शव गौहरिमाफी रायवाला में गंगा नदी से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया. घटना के बाद से ही एसडीआरएफ की टीम गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रही है. एसडीआरएफ टीम इंचार्ज कविन्द्र सिंह ने बताया कि आज ऋषिकेश के तपोवन से लेकर भीमगौड़ा बैराज तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. शनिवार को फिर सर्च अभियान चलाया जाएगा.
पढ़ें- अमेरिका जाने से पहले गंगा में अठखेलियां कर रहे थे मुंबई के छात्र, डूबने से पहले का वीडियो देखिए
एसडीआरएफ टीम इंचार्ज कविन्द्र सिंह ने बताया जिस जगह पर तीनों लोग गंगा में डूबे थे आज उसी जगह पर फिर से गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया. तैराकी टीम के साथ-साथ गोताखोरों की भी मदद ली जा रही है.
गंगा में डूबे छात्रों के परिवार का कहना है कि बच्चे मेडिसिन की पढ़ाई के लिए अमेरिका जा रहे थे. इन 5 में से 3 लोग मेडिसिन की पढ़ाई कर रहे थे. इससे पहले भगवान के दर्शनों के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश आये थे. डूबने वाले बच्चों में मधुश्री खुरसांगे, अपूर्व केलकर और मेलरॉय दांतेस हैं. निशा गोस्वामी और करण मिश्रा बच गए.
पढ़ें- BJP ने शुरू किया राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान, जुड़ेंगे 25 हजार कार्यकर्ता
बता दें मुंबई ये सभी लोग ऋषिकेश घूमने आये थे. दो दिन पहले गंगा में नहाते समय ये घटना घटी. घटना के बाद से ही एसडीआरएफ टीम गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रही है. अभी अन्य की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.