ETV Bharat / state

कोटद्वार में मालन नदी में फंसे 15 लोगों की जान SDRF ने बचाई, देहरादून में 3 लोगों का रेस्क्यू

कोटद्वार में उस वक्त 15 लोगों की सांसे अटक गई, जब एकाएक मालन नदी का जलस्तर बढ़ गया. जिससे वो नदी में ही फंस गए. लोगों के फंसे होने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सभी का रेस्क्यू किया. वहीं, देहरादून में भी तीन लोगों का रेस्क्यू किया गया.

SDRF Uttarakhand Police Rescued 15 people
मालन नदी में फंसे लोगों का रेस्क्यू
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 10:49 PM IST

Updated : Aug 8, 2023, 10:58 PM IST

देहरादून में 3 लोगों का रेस्क्यू

देहरादून/कोटद्वारः उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर बह रही हैं. देहरादून में भी नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. इसी कड़ी में आज थाना रायपुर क्षेत्र के गुल्लर खाला में भारी बारिश के बाद जलभराव में 3 लोग फंस गए. जिन्हें पुलिसकर्मियों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. वहीं, एसडीआरएफ की टीम ने कोटद्वार के मालन पुल के पास नदी के बीच में फंसे 15 लोगों को बचाया है.

  • #WATCH | A team of SDRF today rescued 15 people who were stranded in the middle of the river near Malan bridge under police station Kotdwar in the Pauri Garhwal district

    (video source: SDRF Uttarakhand Police) pic.twitter.com/PGYDjNqpAM

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, रायपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सोडा पुल के पास गुल्लर खाला में कुछ लोग जलभराव में फंस गए हैं. सूचना मिलते ही रायपुर से पुलिस फोर्स आपदा राहत और बचाव सामग्री लेकर थानो मार्ग पर स्थित गुल्लर खाला पहुंची. जहां गुल्लर खाला में फंसे 3 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के कोटद्वार में देखते ही देखते बह गई कारें, लोगों ने कूदकर बचाई जान

रायपुर थाना प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि सोडा पुल के पास गुल्लर खाला में बारिश होने के कारण काफी पानी आ गया था. जिसमें रायपुर निवासी राकेश, राकेश ममगाईं और दिनेश ममगाईं फंस गए थे. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू करने के बाद उन्होंने पुलिस का आभार जताया है.

मालन पुल के पास नदी में फंसे 15 लोगों का रेस्क्यूः कोटद्वार में भी मालन नदी उफान पर बह रही है. जिसके चलते आज मालन पुल के पास नदी में 15 लोग फंस गए. नदी में फंसने से उनकी जान हलक में आ गई. इसी बीच लोगों की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सभी का रेस्क्यू किया. वहीं, पुलिस ने लोगों को नदी नालों से दूर रहने की अपील की है.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में जल सैलाब से मचा हाहाकार! कलसिया नाले के चपेट में आए 3 मकान, खाली कराए गए घर

देहरादून में 3 लोगों का रेस्क्यू

देहरादून/कोटद्वारः उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर बह रही हैं. देहरादून में भी नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. इसी कड़ी में आज थाना रायपुर क्षेत्र के गुल्लर खाला में भारी बारिश के बाद जलभराव में 3 लोग फंस गए. जिन्हें पुलिसकर्मियों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. वहीं, एसडीआरएफ की टीम ने कोटद्वार के मालन पुल के पास नदी के बीच में फंसे 15 लोगों को बचाया है.

  • #WATCH | A team of SDRF today rescued 15 people who were stranded in the middle of the river near Malan bridge under police station Kotdwar in the Pauri Garhwal district

    (video source: SDRF Uttarakhand Police) pic.twitter.com/PGYDjNqpAM

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, रायपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सोडा पुल के पास गुल्लर खाला में कुछ लोग जलभराव में फंस गए हैं. सूचना मिलते ही रायपुर से पुलिस फोर्स आपदा राहत और बचाव सामग्री लेकर थानो मार्ग पर स्थित गुल्लर खाला पहुंची. जहां गुल्लर खाला में फंसे 3 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के कोटद्वार में देखते ही देखते बह गई कारें, लोगों ने कूदकर बचाई जान

रायपुर थाना प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि सोडा पुल के पास गुल्लर खाला में बारिश होने के कारण काफी पानी आ गया था. जिसमें रायपुर निवासी राकेश, राकेश ममगाईं और दिनेश ममगाईं फंस गए थे. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू करने के बाद उन्होंने पुलिस का आभार जताया है.

मालन पुल के पास नदी में फंसे 15 लोगों का रेस्क्यूः कोटद्वार में भी मालन नदी उफान पर बह रही है. जिसके चलते आज मालन पुल के पास नदी में 15 लोग फंस गए. नदी में फंसने से उनकी जान हलक में आ गई. इसी बीच लोगों की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सभी का रेस्क्यू किया. वहीं, पुलिस ने लोगों को नदी नालों से दूर रहने की अपील की है.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में जल सैलाब से मचा हाहाकार! कलसिया नाले के चपेट में आए 3 मकान, खाली कराए गए घर

Last Updated : Aug 8, 2023, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.