ETV Bharat / state

त्रियुगीनारायण ट्रैक से लापता हुए ट्रैकर्स से हुआ संपर्क, लोकेशन तलाश रही है SDRF - Dehradun News

केदारनाथ क्षेत्र में लापता हुए चारों ट्रैकरों से संपर्क कर लिया गया है. चारों के सुरक्षित होने की बात कही जा रही है. हरेला पर्व पर वृक्षारोपण करने आए सीएम त्रिवेंद्र रावत ने खुद बताया कि ट्रैकरों से संपर्क तो हो गया है लेकिन वो अभी कहां पर हैं ये पता नहीं चला है.

etv bharat
वासुकीताल से त्रियुगीनारायण ट्रैक पर निकले ट्रैकर को SDRF ने सुरक्षित निकाला
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 9:43 AM IST

Updated : Jul 16, 2020, 1:12 PM IST

देहरादून/रुद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केदारनाथ से वासुकी ताल को गए चार ट्रैकर के अब भी लापता होने की पुष्टि की है. सीएम ने कहा का आज सुबह उनसे संपर्क हुआ है. हालांकि अभी उनकी लोकेशन नहीं मिल पाई है. सीएम ने कहा कि ट्रैकरों से जहां वो हैं वहां पर धुआं करने को कहा गया है. धुएं को देखकर एसडीआरएफ को उन्हें ढूंढने में आसानी होगी.

फिलहाल चारों ट्रैकर सुरक्षित हैं. चारों ट्रैकर की पहचान हिमांशु गुरुंग, हर्ष भंडारी, मोहित भट्ट और जगदीश बिष्ट की रूप में हुई है. ये चारों ट्रैकर देहरादून और नैनीताल जनपद के रहने वाले हैं.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

आपको बता दें कि 14 जुलाई को केदारनाथ क्षेत्र में वासुकी ताल की तरफ गए चार ट्रैकर रास्ता भटकने के चलते लापता हो गए. इनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. इसके बाद से ही एसडीआरएफ की टीमें लगातार इस क्षेत्र में सर्च कर रही हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्रैकर्स को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि इतना तय है कि यह सभी ट्रैक्टर्स पूरी तरह से सुरक्षित हैं. लेकिन अब भी उनकी ट्रेस नहीं की जा सकी है. ऐसे में उन युवाओं से संपर्क करते हुए धुआं कर अपनी लोकेशन का आइडिया देने के लिए कहा गया है.

SDRF ने ढूंढ निकाले लापता हुए ट्रैकर

ये भी पढ़ें: छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाने के शेयर किये टिप्स, सुनिए उन्हीं की जुबानी

इस सर्च ऑपरेशन में एसडीआरएफ को जल्द से जल्द युवाओं की खोजबीन करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही इसके लिए हेलीकॉप्टर की आवश्यकता पड़ने पर इसका भी उपयोग करने के लिए कहा गया है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह सभी ट्रैकर्स अपना रास्ता भटक गए हैं. जिस कारण से अब वह किसी स्थान पर फंस गए हैं. उनकी इस लोकेशन को फिलहाल ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है और जल्द इन्हें ढूंढ लिया जाएगा.

देहरादून/रुद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केदारनाथ से वासुकी ताल को गए चार ट्रैकर के अब भी लापता होने की पुष्टि की है. सीएम ने कहा का आज सुबह उनसे संपर्क हुआ है. हालांकि अभी उनकी लोकेशन नहीं मिल पाई है. सीएम ने कहा कि ट्रैकरों से जहां वो हैं वहां पर धुआं करने को कहा गया है. धुएं को देखकर एसडीआरएफ को उन्हें ढूंढने में आसानी होगी.

फिलहाल चारों ट्रैकर सुरक्षित हैं. चारों ट्रैकर की पहचान हिमांशु गुरुंग, हर्ष भंडारी, मोहित भट्ट और जगदीश बिष्ट की रूप में हुई है. ये चारों ट्रैकर देहरादून और नैनीताल जनपद के रहने वाले हैं.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

आपको बता दें कि 14 जुलाई को केदारनाथ क्षेत्र में वासुकी ताल की तरफ गए चार ट्रैकर रास्ता भटकने के चलते लापता हो गए. इनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. इसके बाद से ही एसडीआरएफ की टीमें लगातार इस क्षेत्र में सर्च कर रही हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्रैकर्स को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि इतना तय है कि यह सभी ट्रैक्टर्स पूरी तरह से सुरक्षित हैं. लेकिन अब भी उनकी ट्रेस नहीं की जा सकी है. ऐसे में उन युवाओं से संपर्क करते हुए धुआं कर अपनी लोकेशन का आइडिया देने के लिए कहा गया है.

SDRF ने ढूंढ निकाले लापता हुए ट्रैकर

ये भी पढ़ें: छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाने के शेयर किये टिप्स, सुनिए उन्हीं की जुबानी

इस सर्च ऑपरेशन में एसडीआरएफ को जल्द से जल्द युवाओं की खोजबीन करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही इसके लिए हेलीकॉप्टर की आवश्यकता पड़ने पर इसका भी उपयोग करने के लिए कहा गया है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह सभी ट्रैकर्स अपना रास्ता भटक गए हैं. जिस कारण से अब वह किसी स्थान पर फंस गए हैं. उनकी इस लोकेशन को फिलहाल ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है और जल्द इन्हें ढूंढ लिया जाएगा.

Last Updated : Jul 16, 2020, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.