ETV Bharat / state

ऋषिकेश के बैराज डैम और सौंग नदी से शव बरामद, SDRF ने किया रेस्क्यू

राजधानी देहरादून के रायवाला स्थित सौंग नदी में शव की सूचना पर एसडीआरएफ ने नदी से अज्ञात शव को बरामद किया है. इसके साथ ही ऋषिकेश के बैराज डैम से एसडीआरएफ ने शव का रेस्क्यू किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 3:00 PM IST

ऋषिकेश: देहरादून के ऋषिकेश से बुधवार को दो शव बरामद हुए. पहला शव बैराज जलाशय (dead body recovered from barrage reservoir) से बरामद हुआ, जबकि दूसरा शव सौंग नदी (dead body in song river) में मिला. एसडीआरएफ टीम द्वारा दोनों शवों को निकाला गया और स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया. पुलिस अब दोनों शवों की शिनाख्त में जुटी है.

बुधवार को SDRF टीम को सूचना मिली कि पशुलोक बैराज में एक अज्ञात शव दिखाई दे रहा है. सूचना पर SDRF फ्लड टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर रोप की सहायता से बैराज में उतरकर शव को बाहर निकाला गया. शव लगभग 1 माह पुराना प्रतीत हो रहा है. शव को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः विकासनगर में नाले में गिरा वाहन, 8 लोग घायल

इसके अलावा थाना रायवाला द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि सौंग नदी, रायवाला में टापू के पास एक शव दिखाई दे रहा है. सूचना पर ढालवाला से इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण, SDRF टीम के साथ रेस्क्यू उपकरणों साथ के घटनास्थल पर पहुंचे. SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा सौंग नदी में राफ्ट की सहायता से एक व्यक्ति के शव को किनारे लाया गया. इसके शव को बॉडी बैग द्वारा मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया.

ऋषिकेश: देहरादून के ऋषिकेश से बुधवार को दो शव बरामद हुए. पहला शव बैराज जलाशय (dead body recovered from barrage reservoir) से बरामद हुआ, जबकि दूसरा शव सौंग नदी (dead body in song river) में मिला. एसडीआरएफ टीम द्वारा दोनों शवों को निकाला गया और स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया. पुलिस अब दोनों शवों की शिनाख्त में जुटी है.

बुधवार को SDRF टीम को सूचना मिली कि पशुलोक बैराज में एक अज्ञात शव दिखाई दे रहा है. सूचना पर SDRF फ्लड टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर रोप की सहायता से बैराज में उतरकर शव को बाहर निकाला गया. शव लगभग 1 माह पुराना प्रतीत हो रहा है. शव को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः विकासनगर में नाले में गिरा वाहन, 8 लोग घायल

इसके अलावा थाना रायवाला द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि सौंग नदी, रायवाला में टापू के पास एक शव दिखाई दे रहा है. सूचना पर ढालवाला से इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण, SDRF टीम के साथ रेस्क्यू उपकरणों साथ के घटनास्थल पर पहुंचे. SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा सौंग नदी में राफ्ट की सहायता से एक व्यक्ति के शव को किनारे लाया गया. इसके शव को बॉडी बैग द्वारा मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.