देहरादून: उत्तराखंड पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि बरसात के मौसम में मौज मस्ती करने के लिए नदियों के पास वाले इलाकों में न जाए, लेकिन कुछ लोग उत्तराखंड पुलिस की अपील को अनसुना कर मौज मस्ती करने ऐसी जगहों पर जा रहे है और मुश्किल में फंस रहे हैं. ताजा मामला देहरादून के गुच्चुपानी क्षेत्र का है, जहां मौज मस्ती करने गए तीन युवक नदी का जलस्तर बढ़ने से फंस गए थे, जिनका एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया.
जानकारी के मुताबिक एसडीआरएफ को देर शाम सूचना मिली थी कि गुच्चुपानी पिकनिक स्पॉट के पास कुछ लोग नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण फंस गए है. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तो देखा की वहां पर तीन युवक फंसे हुए हैं.
पढ़ें- उत्तरकाशी के दूरस्थ बुग्याल में चारवाहे की मौत, शव का रेस्क्यू कर ग्रामीणों संग लौटी SDRF
रेस्क्यू टीम जब वहां पहुंची तो अंधेरा हो चुका था और पानी की बहाव भी काफी तेज था, लेकिन एसडीआरएफ की टीम सभी बांधाओं से लड़ते हुए रोप के जरिए तीनों युवकों का रेस्क्यू किया. SDRF टीम के इंचार्ज ने बताया कि तीनों युवक दिन में यहां घूमने आए थे, जो तैरते हुए नदी के दूसरी तरफ चले गए थे. लेकिन अचानक नदी की जलस्तर बढ़ गया और वे वापस नहीं आ पाए.
रेस्क्यू किए गए युवकों के नाम: आयुष पांडे (19) निवासी बंगाली कोठी, THDC कॉलोनी, हर्षित शर्मा (19) निवासी मोहिनी रोड, डालनवाला और पर्व गुप्ता ( 21) निवासी कैनाल रोड, जाखन देहरादून.