विकासनगर: एसडीआरएफ की टीम ने चार दिन बाद शक्ति नगर से तीसरा शव भी बरामद किया है. तीसरा ढकरानी पुल के पास से मिला है. एसडीआरएफ ने शव को पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि बीती 12 सितंबर को हसनपुर गांव की रहने वाली एक महिला ने तीन बच्चों के साथ विकासनगर की शक्ति नगर में छलांग लगा दी थी. तभी वहां मौजूद कुछ लोगों ने नहर में कूदकर महिला और एक बच्ची को बचा लिया था. लेकिन दो बच्चों को कुछ पता नहीं चल पाया था. महिला अपने पति से लड़ने के बाद नदी में छलांग लगाई थी.
पढ़ें- आत्महत्या मामला: शक्ति नहर से एक बच्चे का शव बरामद, तीन बच्चों संग कूदी थी महिला
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नदी में डूबे बच्चों की तलाश शुरू की. इसमें एसडीआरएफ भी मदद ली गई. एसडीआरएफ ने एक बच्ची का शव तो उसी दिन बरामद कर लिया था. वहीं दूसरे बच्चे का शव 13 सितंबर को बरामद हुआ था, लेकिन तीसरे बच्चे जेना का शव एसडीआरएफ को नहीं मिल रहा है.
पिछले चार दिनों से एसडीआरएफ की टीम डीप डाइवर्स की मदद से नहर की तह तक जाकर सर्च कर रही थी. गुरुवार 16 सितंबर को घटना के चार दिन बाद एसडीआरएफ ने तीसरे बच्चे का शव भी बरामद कर लिया है. एसडीआरएफ ने तीसरे बच्चे का शव स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.