ETV Bharat / state

मसूरी होटल में आग, मौके पर पहुंचे SDM, नुकसान का लिया जायजा - मसूरी आग न्यूज

Mussoorie Hotel Fire एसडीएम नंदन कुमार सीडस रिंक ए हेरिटेज होटल में लगी आग का जायजा लेने घटनास्थल पहुंचे. इसी बीच उन्होंने होटल और स्थानीय लोगों के घरों को हुए नुकसान का जायजा लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 17, 2023, 5:02 PM IST

Updated : Sep 17, 2023, 5:50 PM IST

मसूरी होटल में लगी आग

मसूरी: सीडस रिंक ए हेरिटेज होटल में लगी आग के बाद एसडीएम मसूरी नंदन कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने आग से हुए नुकसान का जायजा लिया. होटल में आग लगने से होटल के पास कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है, जिसका भी उन्होंने जायजा लिया.

Mussoorie Hotel Fire
एसडीएम नंदन कुमार ने आग से हुए नुकसान का लिया जायजा

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी आग: एसडीएम ने बताया कि सुबह के समय होटल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. हालांकि अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. वहीं, होटल के आसपास के घरों को नुकसान हुआ है, जिसका आकलन किया जा रहा है.

Mussoorie Hotel Fire
होटल में लगी आग निरीक्षण करने पहुंचे SDM

ये भी पढ़ें: Watch Video: मसूरी में होटल में लगी भीषण आग, दो वाहन जलकर राख

स्थानीय लोगों का सामना जलकर राख: स्थानीय लोगों ने बताया सुबह के समय जब आग ने विकराल रूप ले लिया, तो आग उनके घरों तक पहुंच गई. जिससे उनके घरों को भी भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया अगर दमकल विभाग की टीम समय से आग पर काबू नहीं पाती तो तो शायद बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. इस आगजनी में उनके घरों पर रखे कई कीमती सामान खराब हो चुके हैं.

Mussoorie Hotel Fire
शॉर्ट सर्किट की वजह से होटल में लगी थी आग
Mussoorie Hotel Fire
सीडस रिंक ए हेरिटेज होटल में लगी आग

होटल के नीचे खड़े 2 वाहन जलकर राख: बता दें आज सुबह सीडस रिंक ए हेरिटेज होटल में आग लग गई थी. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. हादसे में होटल के नीचे खड़े 2 वाहन जलकर राख हो गए थे. होटल में इन दिनों काम चल रहा था, इसलिए होटल के कमरे खाली थे, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

Mussoorie Hotel Fire
आगजनी में नहीं हुआ जानी नुकसान
Mussoorie Hotel Fire
5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

ये भी पढ़ें: Haldwani Fire: हल्द्वानी में गाड़ियों के सीट कवर की दुकान में लगी आग, सारा सामान जलकर राख

मसूरी होटल में लगी आग

मसूरी: सीडस रिंक ए हेरिटेज होटल में लगी आग के बाद एसडीएम मसूरी नंदन कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने आग से हुए नुकसान का जायजा लिया. होटल में आग लगने से होटल के पास कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है, जिसका भी उन्होंने जायजा लिया.

Mussoorie Hotel Fire
एसडीएम नंदन कुमार ने आग से हुए नुकसान का लिया जायजा

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी आग: एसडीएम ने बताया कि सुबह के समय होटल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. हालांकि अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. वहीं, होटल के आसपास के घरों को नुकसान हुआ है, जिसका आकलन किया जा रहा है.

Mussoorie Hotel Fire
होटल में लगी आग निरीक्षण करने पहुंचे SDM

ये भी पढ़ें: Watch Video: मसूरी में होटल में लगी भीषण आग, दो वाहन जलकर राख

स्थानीय लोगों का सामना जलकर राख: स्थानीय लोगों ने बताया सुबह के समय जब आग ने विकराल रूप ले लिया, तो आग उनके घरों तक पहुंच गई. जिससे उनके घरों को भी भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया अगर दमकल विभाग की टीम समय से आग पर काबू नहीं पाती तो तो शायद बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. इस आगजनी में उनके घरों पर रखे कई कीमती सामान खराब हो चुके हैं.

Mussoorie Hotel Fire
शॉर्ट सर्किट की वजह से होटल में लगी थी आग
Mussoorie Hotel Fire
सीडस रिंक ए हेरिटेज होटल में लगी आग

होटल के नीचे खड़े 2 वाहन जलकर राख: बता दें आज सुबह सीडस रिंक ए हेरिटेज होटल में आग लग गई थी. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. हादसे में होटल के नीचे खड़े 2 वाहन जलकर राख हो गए थे. होटल में इन दिनों काम चल रहा था, इसलिए होटल के कमरे खाली थे, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

Mussoorie Hotel Fire
आगजनी में नहीं हुआ जानी नुकसान
Mussoorie Hotel Fire
5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

ये भी पढ़ें: Haldwani Fire: हल्द्वानी में गाड़ियों के सीट कवर की दुकान में लगी आग, सारा सामान जलकर राख

Last Updated : Sep 17, 2023, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.