मसूरी: सीडस रिंक ए हेरिटेज होटल में लगी आग के बाद एसडीएम मसूरी नंदन कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने आग से हुए नुकसान का जायजा लिया. होटल में आग लगने से होटल के पास कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है, जिसका भी उन्होंने जायजा लिया.
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी आग: एसडीएम ने बताया कि सुबह के समय होटल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. हालांकि अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. वहीं, होटल के आसपास के घरों को नुकसान हुआ है, जिसका आकलन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Watch Video: मसूरी में होटल में लगी भीषण आग, दो वाहन जलकर राख
स्थानीय लोगों का सामना जलकर राख: स्थानीय लोगों ने बताया सुबह के समय जब आग ने विकराल रूप ले लिया, तो आग उनके घरों तक पहुंच गई. जिससे उनके घरों को भी भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया अगर दमकल विभाग की टीम समय से आग पर काबू नहीं पाती तो तो शायद बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. इस आगजनी में उनके घरों पर रखे कई कीमती सामान खराब हो चुके हैं.
होटल के नीचे खड़े 2 वाहन जलकर राख: बता दें आज सुबह सीडस रिंक ए हेरिटेज होटल में आग लग गई थी. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. हादसे में होटल के नीचे खड़े 2 वाहन जलकर राख हो गए थे. होटल में इन दिनों काम चल रहा था, इसलिए होटल के कमरे खाली थे, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
ये भी पढ़ें: Haldwani Fire: हल्द्वानी में गाड़ियों के सीट कवर की दुकान में लगी आग, सारा सामान जलकर राख