मसूरीः देहरादून के मसूरी में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल के नेतृत्व में रखे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान लोगों के विरोध के चलते भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया.
मसूरी में सड़क किनारे हो रखे अतिक्रमण पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इसको लेकर लोगों का भारी विरोध भी देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि प्रशासन और नगर पालिका द्वारा कुछ लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जो गलत है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण पूरे मसूरी में हो रखा है. ऐसे में कुछ लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.
वहीं, एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने बताया कि मसूरी में अतिक्रमण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उनके द्वारा लोक निर्माण विभाग, राजस्व राष्ट्रीय राजमार्ग और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ अतिक्रमण को चिन्हित किया गया है. पूर्व में ही अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था.