मसूरी: एसडीएम और पुलिस ने मसूरी में रह रहे प्रवासी मजदूरों खासकर बिहार, झारखंड, बंगाल से आए मजदूरों का हालचाल जाना. वहीं, उनको राशन भी मुहैया कराया. एसडीएम ने ठेकेदारों को चेतावनी दी की लॉकडाउन के समय उनके द्वारा मजदूरों के खाने-पीने और स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखा गया तो कठोर कार्यवाही की जाएगी.
बता दें, एसडीएम मसूरी वरुण चौधरी और मसूरी कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने मसूरी में रह रहे कई प्रवासी मजदूरों को राशन उपलब्ध कराया और उनको हर संभव मदद देने का भी आश्वासन दिया. वहीं, एसडीएम वरुण चौधरी ने कहा कि लॉकडाउन के समय सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर परेशान हैं, ऐसे में उनके ऊपर विशेष नजर रखी जा रही है. वहीं, उनको खाने पीने के लिए राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
पढ़े- भारत में कोरोना : रैपिड टेस्टिंग शुरू करने वाला पहला राज्य बना राजस्थान, देशभर में 1767 मरीज स्वस्थ
उन्होंने कहा कि लगातार पुलिस और प्रशासन मिलकर मसूरी ही नहीं पूरे प्रदेश में ऐसे लोगों को चिन्हित कर रही है. जिनके पास खाने-पीने का समान नहीं है. साथ ही उनके बच्चों के लिए खाने पीने का सामान भी दे रही है.
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सभी निर्माण कार्य बंद हो चुके हैं, ऐसे में ठेकेदारों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने मजदूरों का ध्यान रखें और अगर कोई भी ठेकेदार मजदूर को परेशान और भूखा रखेगा तो उस ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.