देहरादून: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को शुरू किया गया है. इसके तहत अब इन स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती के लिए शिक्षा विभाग की ओर से स्क्रीनिंग परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी शासनादेश के तहत आगामी 15 जुलाई को स्क्रीनिंग परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा को लेकर शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से निदेशक माध्यमिक शिक्षा को निर्देशित किया गया है. उनसे स्क्रीनिंग परीक्षा की तैयारियों को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने को कहा गया है, जिससे कि इन स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती हो सके.
पढ़ें: अटल उत्कृष्ट विद्यालय योजना की सूची जारी, 188 सरकारी स्कूलों की बदलेगी तस्वीर
उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों के 189 राजकीय इंटर कॉलेजों को अटल उत्कृष्ट विद्यालय में तब्दील किया जा चुका है. इन सभी स्कूलों को सीबीएसई से भी मान्यता हासिल हो चुकी है. ऐसे में आने वाले समय में इन अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में छात्रों को कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12वीं तक अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दी जाएगी.
बता दें कि अटल उत्कृष्ट योजना के अंतर्गत प्रदेश में कुल 189 सरकारी विद्यालय खोले जाने का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में आने वाले समय में इन सभी सरकारी विद्यालयों में आर्थिक व सामाजिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे हिंदी के साथ ही अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई कर सकेंगे.