ETV Bharat / state

मसूरी में स्कूटी सवार खाई में गिरा, 27 साल के युवक की मौत

मसूरी कोतवाल क्षेत्र में झड़ीपानी रोड पर चूनाखाला के पास 27 साल की स्कूटी सवार युवक गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में युवक की सिर पर काफी गंभीर चोट आई थी, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 10:37 PM IST

मसूरी: देहरादून जिले के मसूरी में झड़ीपानी रोड पर चूनाखाला के पास सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार स्कूटी खाई में गिर गई. घटना शनिवार एक अप्रैल देर शाम को हुई. इस हादसे 27 साल के युवक की जान चली गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया कि उन्हें शनिवार शाम को चूनाखाला के पास सड़क हादसा की सूचना मिली थी, जब वो पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे, तो पता चला कि स्कूटी सवार एक युवक खाई में गिर गया है. तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक को खाई से बाहर निकाला गया. युवक के सिर पर काफी चोट आई थी.
पढ़ें- जमीन को लेकर दो भाई आपस में भिड़े, चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल, थाने पहुंचा मामला

मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली के मुताबिक 108 की मदद से युवक को जिला उप चिकित्सालय मसूरी भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का शिनाख्त अनिंद्य भारद्वाज पुत्र अनिल शर्मा निवासी इंद्र नगर एशियन स्कूल वसंत विहार देहरादून के रूप में हुई है. हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है.

शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. अभीतक हादसे के कारणों को पता नहीं चल पाया है. हालांकि प्राथमिक तौर पर मामला तेज रफ्तार का लग रहा है, लेकिन जांच से पहले स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
पढ़ें- घटते व्यूवर्स के कारण देहरादून में यूट्यूबर ने दी जान! चैनल पर नहीं बढ़ रहे थे फॉलोअर्स

मसूरी: देहरादून जिले के मसूरी में झड़ीपानी रोड पर चूनाखाला के पास सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार स्कूटी खाई में गिर गई. घटना शनिवार एक अप्रैल देर शाम को हुई. इस हादसे 27 साल के युवक की जान चली गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया कि उन्हें शनिवार शाम को चूनाखाला के पास सड़क हादसा की सूचना मिली थी, जब वो पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे, तो पता चला कि स्कूटी सवार एक युवक खाई में गिर गया है. तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक को खाई से बाहर निकाला गया. युवक के सिर पर काफी चोट आई थी.
पढ़ें- जमीन को लेकर दो भाई आपस में भिड़े, चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल, थाने पहुंचा मामला

मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली के मुताबिक 108 की मदद से युवक को जिला उप चिकित्सालय मसूरी भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का शिनाख्त अनिंद्य भारद्वाज पुत्र अनिल शर्मा निवासी इंद्र नगर एशियन स्कूल वसंत विहार देहरादून के रूप में हुई है. हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है.

शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. अभीतक हादसे के कारणों को पता नहीं चल पाया है. हालांकि प्राथमिक तौर पर मामला तेज रफ्तार का लग रहा है, लेकिन जांच से पहले स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
पढ़ें- घटते व्यूवर्स के कारण देहरादून में यूट्यूबर ने दी जान! चैनल पर नहीं बढ़ रहे थे फॉलोअर्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.