ऋषिकेश: परमार्थ निकेतन में गुरुवार को भारतीय वन्य जीव संस्थान के 30 से अधिक सदस्यों के दल ने मुलाकात की. इस मौके पर वन्य जीव संस्थान के वैज्ञानिकों ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से पर्यावरण, जल और वन्य जीव संरक्षण पर चर्चा की. इस दौरान सदस्यों ने परमार्थ निकेतन में गंगा आरती में प्रतिभाग किया.
पढ़ें- रात में जगमगाएंगी दून की सड़कें, नगर निगम में प्रस्ताव पास
इस कार्यक्रम के दौरान स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि ईको सिस्टम को बनायें रखने में वन्यजीवों का महत्वपूर्ण योगदान है. हिमालय ने वर्षों से भारत की संस्कृति और सभ्यताओं को सहेज कर रखा है. उन्होंने सभी से हिमालय और उसकी संस्कृति को संरक्षित करने में अपना योगदान प्रदान करने की अपील की.
पढ़ें- स्टोन क्रेशर नीति में संसोधन, जानें क्या जोड़े गए हैं नए नियम
स्वामी चिदानंद सरस्वती और भारतीय वन्य जीव संस्थान के 30 से अधिक वैज्ञानिकों ने विश्व स्तर पर स्वच्छ जल की आपूर्ति हेतु विश्व ग्लोब का जलाभिषेक किया. साथ ही वन्य जीवों को संरक्षण प्रदान करने और एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प लिया.