ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में स्कूली बच्चों ने लिया हिस्सा, 580 प्लास्टिक प्रहरियों का नेटवर्क तैयार - Swachh survekshan 2022

स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के तहत अब तक 580 प्लास्टिक प्रहरी (छात्र स्वयंसेवकों) का एक नेटवर्क तैयार किया जा चुका है. इस अभियान के जरिये अधिक से अधिक छात्रों और उनके परिवारों तक पहुंचने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द हम अभियान में भागीदारी कर रहे बाकी स्कूलों तक पहुंच जाएंगे.

cleanliness survey campaign
स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में स्कूली बच्चों ने लिया हिस्सा.
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 3:19 PM IST

देहरादून: नगर निगम की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के तहत चलाए जा रहे प्लास्टिक मुक्त अभियान में निरंतर तेजी आ रही है. दस दिन पूर्व 26 मार्च को शुरू किये गये इस अभियान के तहत शहर के 100 स्कूलों में से 88 स्कूलों के 25 से 30 हजार बच्चों और उनके परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा 41 स्कूलों का विस्तृत पंजीकरण पूरा हो चुका है. अभियान सिटीजन इंगेजमेंट और पर्यावरण पर काम करने वाली संस्था एसडीसी फाउंडेशन के साथ मिलकर चलाया जा रहा है.

ऐसे में फाउंडेशन ने पिछले 10 दिनों में लगभग 70 स्कूल का दौरा किया है और 25 स्कूलों ने अभियान में शामिल होने संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन भी पूरा कर लिया है. इसके अलावा कई स्कूलों ने प्लास्टिक इकट्ठा करने का काम शुरू कर लिया है. अभियान के तहत भाग लेने वाले प्रत्येक स्कूल में एक प्लास्टिक बैंक खोला जा रहा है. स्कूली बच्चे सिंगल यूज़ प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर प्लास्टिक बैंक में जमा कर रहे हैं. वहीं, अभियान खत्म होने पर प्रति छात्र सबसे ज्यादा प्लास्टिक एकत्रित करने वाले स्कूलों को पुरस्कार दिया जाएगा.

पढ़ें- कैबिनेट मंत्री के आगे फफक-फफक कर रो पड़ी महिला, जानिए क्या है पूरा मामला

नगर आयुक्त अभिषेक रुहेला ने बताया कि अब तक 580 प्लास्टिक प्रहरी (छात्र स्वयंसेवकों) का एक नेटवर्क तैयार किया जा चुका है. इस अभियान के जरिये अधिक से अधिक छात्रों और उनके परिवारों तक पहुंचने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. उम्मीद जताई कि जल्द हम अभियान में भागीदारी कर रहे बाकी स्कूलों तक पहुंचेंगे. इस नेटवर्क मे प्लास्टिक संरक्षक और प्लास्टिक योद्धा को भी शामिल किया जा रहा है.

देहरादून: नगर निगम की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के तहत चलाए जा रहे प्लास्टिक मुक्त अभियान में निरंतर तेजी आ रही है. दस दिन पूर्व 26 मार्च को शुरू किये गये इस अभियान के तहत शहर के 100 स्कूलों में से 88 स्कूलों के 25 से 30 हजार बच्चों और उनके परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा 41 स्कूलों का विस्तृत पंजीकरण पूरा हो चुका है. अभियान सिटीजन इंगेजमेंट और पर्यावरण पर काम करने वाली संस्था एसडीसी फाउंडेशन के साथ मिलकर चलाया जा रहा है.

ऐसे में फाउंडेशन ने पिछले 10 दिनों में लगभग 70 स्कूल का दौरा किया है और 25 स्कूलों ने अभियान में शामिल होने संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन भी पूरा कर लिया है. इसके अलावा कई स्कूलों ने प्लास्टिक इकट्ठा करने का काम शुरू कर लिया है. अभियान के तहत भाग लेने वाले प्रत्येक स्कूल में एक प्लास्टिक बैंक खोला जा रहा है. स्कूली बच्चे सिंगल यूज़ प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर प्लास्टिक बैंक में जमा कर रहे हैं. वहीं, अभियान खत्म होने पर प्रति छात्र सबसे ज्यादा प्लास्टिक एकत्रित करने वाले स्कूलों को पुरस्कार दिया जाएगा.

पढ़ें- कैबिनेट मंत्री के आगे फफक-फफक कर रो पड़ी महिला, जानिए क्या है पूरा मामला

नगर आयुक्त अभिषेक रुहेला ने बताया कि अब तक 580 प्लास्टिक प्रहरी (छात्र स्वयंसेवकों) का एक नेटवर्क तैयार किया जा चुका है. इस अभियान के जरिये अधिक से अधिक छात्रों और उनके परिवारों तक पहुंचने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. उम्मीद जताई कि जल्द हम अभियान में भागीदारी कर रहे बाकी स्कूलों तक पहुंचेंगे. इस नेटवर्क मे प्लास्टिक संरक्षक और प्लास्टिक योद्धा को भी शामिल किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.