देहरादून/पौड़ी: कोरोना काल के बाद अब 1 अप्रैल से उत्तराखंड में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 1 से 12 वीं तक की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो रही हैं. अब तक स्कूल खुले थे, लेकिन इसमें अभिभावकों की सहमति से ही छात्र-छात्राएं स्कूल जा रहे थे. अब कोरोना के मामले कम होने के बाद शिक्षा विभाग की ओर से सभी ऑनलाइन कक्षाओं की बाध्यता समाप्त कर दी है.
1 अप्रैल से सभी स्कूलों में सभी कक्षाआों में ऑफलाइन पढ़ाई ही चलेंगीं. कोरोना के मामले कम होने के बाद अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजने के मामले में आश्वस्त नजर आ रहे हैं. हालांकि, अभी शिक्षा विभाग की ओर से कोरोना के नियमों के पालन की हिदायत दी गई है, जिससे शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार समस्या का सामना न करना पड़े.
पढ़ें- अल्मोड़ा के भिकियासैंण में खाई में गिरी कार, 3 की मौत, 4 घायल
बता दें प्रदेश के दस जिलों में कोरोना संक्रमण के नए मामले नहीं आए हैं. स्तिथि को सामान्य होता देख शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा 1 से 12 वीं तक की सभी कक्षाओं में ऑफलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगभग अब पूरी तरह ढलान पर है. गुरुवार को प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 8 मामले की सामने आए हैं. वहीं, प्रदेश में स्कूलों के खुलने को लेकर सरकारी और निजी स्कूल भी पूरी तरह तैयार हैं. साथ ही अभिभावक भी टीकाकरण अभियान के बाद अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए आश्वस्त नजर आ रहे हैं.
पढ़ें- महंगाई को लेकर विजय चौक पर कांग्रेस का प्रदर्शन, सिलेंडर-बाइक पर राहुल ने चढ़ाई फूल माला
सेड़ियाखाल विद्यालय में शिक्षक की तैनाती: शिक्षा विभाग ने छात्र संख्या कम होने के चलते पौड़ी जिले सेड़ियाखाल के जिस विद्यालय को बंद किया था, अब जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक ने इस विद्यालय में एक शिक्षक की तैनाती के आदेश जारी कर दिये हैं. यही नहीं विद्यलाय में इस बार 45 बच्चों का नये सत्र में एक साथ एडमिशन भी होगा. जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक डा. आनंद भारद्वाज ने बताया क्षेत्र के विभिन्न जन प्रतिनिधियों ने विभाग को 40 अभिभावकों द्वारा इस स्कूल में अपने पाल्यों का प्रवेश का प्रस्ताव दिया था. जिस पर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा से वार्ता के बाद उन्होंने भी अपनी सहमति प्रदान की. उप शिक्षाधिकारी पोखड़ा को स्कूल में बच्चों के प्रवेश और शिक्षण कार्य के लिए एक शिक्षक तैनात करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं.