देहरादून: देश के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा हैंड सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग कर रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले 10 से 15 दिनों में प्रदेश की राजधानी देहरादून में भी हैंड सैनिटाइजर और मास्क की डिमांड काफी बढ़ चुकी है.
ईटीवी भारत ने जब दून के कुछ स्थानीय केमिस्टों से हैंड सैनिटाइजर और मास्क की उपलब्धता के विषय में बात की तो उनका कहना था कि पिछले 10 से 15 दिनों में हर दूसरा व्यक्ति हैंड सैनिटाइजर और मास्क की डिमांड कर रहा है. ऐसे में उनके पास अब डिटॉल, लाइफ बॉय जैसी बड़ी कंपनियों के हैंड सैनिटाइजर की कमी होने लगी है. इन नामी कंपनियों के हैंड सैनिटाइजर की डिमांड ज्यादा और आवक कम होने की वजह से वह अन्य कंपनियों के सैनिटाइजर बेच रहे हैं.
ये भी पढ़े: कोरोना: उत्तराखंड में विधानसभा सत्र की बदल सकती है तारीख, CM ने दिए संकेत
वहीं, दून के स्थानीय केमिस्टों ने हमें बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से पहले हफ्ते भर में महज 5 से 10 लोग या स्कूली बच्चे ही उनकी दुकानों से हैंड सैनिटाइजर या मास्क लिया करते थे, लेकिन पिछले 10 से 15 दिनों में हर उम्र के लोग मास्क और हैंड सैनिटाइजर की डिमांड कर रहे हैं.
बहरहाल, उत्तराखंड में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण का एक ही मामला सामने आया है. ऐसे में प्रदेशवासी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहें. इस बात का ख्याल रखते हुए राज्य सरकार ने आगामी 31 मार्च तक सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे स्कूल, शॉपिंग मॉल, कोचिंग सेंटर, राष्ट्रीय मार्क और मंदिरों को बंद करवा दिया है.