मसूरी: उत्तराखंड पर्यटन द्वारा जॉर्ज एवरेस्ट हाउस को हैरिटेज पर्यटन डेस्टिनेशन के रूप विकसित किया जा रहा है. इसी क्रम में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को निर्माण कार्यों का जायजा लिया. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज अपनी धर्मपत्नी के साथ मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट पहुंचे और हैरिटेज निर्माण कार्यों का जायजा लिया. जॉर्ज एवरेस्ट हाउस को हैरिटेज पर्यटन स्थल बनाने के लिए 23 करोड़ रुपए से निर्माण कार्य हो रहे हैं. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को दिसंबर 2020 तक सभी कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया है.
इस दौरान सतपाल महाराज ने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट में कुल 23 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों में 10 करोड़ रुपए के कार्य पूरे हो चुके हैं. जबकि, बाकी कार्य वन विभाग की इजाजत मिलने के बाद शुरू कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: HC पहुंचा विधायक महेश नेगी यौन शोषण का मामला, 1 सितंबर को होगी सुनवाई
सतपाल महाराज ने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट में चल रहे विकास कार्यों में जॉर्ज एवरेस्ट हाउस का जीर्णोद्वार, हट्स, एम्फी थिएटर, जॉर्ज एवरेस्ट पीक ट्रैक रूट, सेल्फी प्वॉइंट्स, डॉक्यूमेंट्री मूवी, एप्रोच रोड का निर्माण हो रहा है. इसके साथ ही 5 फूड वैन भी स्थानीय दुकानदारों को दी जाएगी.