देहरादून: डिस्कवरी चैनल पर आए Man Vs Wild कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने जंगलों को बचाने और वन्यजीवों के इलाके में दखलअंदाजी न करने का संदेश दिया है, लेकिन अब प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जिम कॉर्बेट पार्क में मोदी ट्रेल खोलने की बात कही है. जिसके बाद पर्यटक उन सभी जगहों पर जा पाएंगे, जहां पीएम मोदी शूट के दौरान गये हैं.
सतपाल महाराज बताते हैं कि जिन स्थानों पर Man Vs Wild कार्यक्रम शूट किया गया है, उसे ऐतिहासिक धरोहर के तौर पर विकसित किया जाएगा. साथ ही उन जगहों को पर्यटन से जोड़ते हुए वहां ट्रेल बनाया जाएगा, लेकिन पर्यटन मंत्री ने प्रधानमंत्री की उस बात पर शायद गौर नहीं किया, जिसमें उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ अनावश्यक छेड़खानी और दखलअंदाजी बेहद घातक साबित हो सकती है.
पढे़ं- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग जारी, कई अहम मुद्दों पर फैसला संभव
महाराज ने कहा कि वे खुद वन मंत्री से मिलकर मोदी ट्रेल की शुरुआत करेंगे, जिन रास्तों पर प्रधानमंत्री मोदी चले थे, उन रास्तों को लोगों के लिए खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी केदारनाथ आये थे, तो यहां की गुफाओं की डिमांड बढ़ गई थी. उसी तरह से मोदी ट्रेल भी पर्यटकों को आकर्षित करेगी. जिससे जिम कॉर्बेट पार्क का भी खूब प्रचार-प्रसार होगा.
यह बात सच है कि प्रधानमंत्री जिस स्थान पर जाते हैं वो दुनियाभर में सुर्खियों में आ जाता है. लेकिन जिम कॉर्बेट पार्क में पर्यटक की बेतरतीब आमद वन्यजीवोंके रहन-सहन में खलल डाल सकती है. जिससे मानव और वन्य जीव संघर्ष का खतरा पैदा हो सकता है.