देहरादून: त्रिवेंद्र रावत सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनका पूरा परिवार अब कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. एम्स ऋषिकेश से छुट्टी मिलने के बाद 14 दिनों के होम क्वारंटाइन बिताने के बाद सतपाल महाराज और उनके परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ETV BHARAT से खास बातचीत में सतपाल महाराज ने अपना अनुभव साझा किया.
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि लोगों को कोरोना से डरना नहीं चाहिए. बल्कि डर पर विजय प्राप्त करते हुए कोरोना को हराना है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोरोना संक्रमण हो गया है तो उसे प्रताड़ित करने की जगह, उसका इलाज किया जाए.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में सतपाल महाराज ने कहा कि किसी को भयभीत होने की जरूरत नहीं है. जिस तरह मैं कोरोना से लड़कर ठीक हुआ हूं, उसी तरह अन्य लोग भी कोरोना से 'जंग' जीत सकते हैं. ऐसे में लोगों को मनोबल बढ़ाए रखना चाहिए और डर से सामना करते हुए कोरोना से लड़ने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बढ़ा गजराज का कुनबा, हाथियों की संख्या हुई 2026
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनका पूरा परिवार संक्रमण की चपेट में आ गया था. सबसे पहले 30 मई को पूर्व मंत्री अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. जिसके बाद बाद 31 मई को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज उनके परिवार सहित घर में काम करने वाले 35 लोगों के सैंपल लिए गए थे. जांच के दौरान सतपाल महाराज समेत परिवार के पांच सदस्यों और स्टाफ के करीब 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता रावत को लगभग 17 दिन ऋषिकेश एम्स में रखने के बाद कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए जाने के पश्चात डॉक्टरों उन्हें 14 दिन होम क्वारंटीन की सलाह देखकर डिस्चार्ज कर दिया था. इसके साथ ही स्टाफ के लोगों को इलाज के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था.