विकासनगर: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज(cabinet minister satpal maharaj) आज जौनसार बावर के आराध्य देव महासू देवता मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने जागड़ा मेले को लेकर बैठक की. बैठक में सतपाल महाराज ने जागड़ा मेले को राज्य मेला घोषित किया. साथ ही उन्होंने समिति,अधिकारियों और स्थानीय लोगों को मेले को सौहार्द पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिये.
बता दें जौनसार बावर के प्रमुख तीर्थ स्थल महासू मंदिर हनोल में आगामी 30 अगस्त से जागड़ा मेला शुरू होने जा रहा है. जिसकी तैयारियों की समीक्षा के लिए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बैठक ली. बैठक के दौरान सतपाल महाराज ने पथप्रकाश, पेयजल, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, आरटीओ विभाग को मेले में अपनी-अपनी जिम्मेदारियों के सही से निर्वहन करने के निर्देश दिए.
पढे़ं- UKSSSC के अध्यक्ष एस राजू ने दिया इस्तीफा, पेपर लीक की चल रही है जांच
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए उन्होंने समिति को निर्देशित किया है. साथ ही जागड़ा मेला भव्य रुप से मनाया जाये इसके लिए भी उन्होंने मंदिर समिति को कहा है. साथ ही कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने एसडीएम चकराता को दोनों समय भंडारे करवाने के निर्देश भी दिए हैं.