ETV Bharat / state

केंद्रीय गृह मंत्री से मिले सतपाल महाराज, हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने को लेकर की चर्चा - हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने को लेकर सतपाल महाराज ने केंद्राय मृहमंत्री अमित शाह से बातचीत की.

satpal-maharaj-met-amit-shah-to-build-an-international-airport-in-haridwar
केंद्रीय गृह मंत्री से मिले सतपाल महाराज
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 8:33 PM IST

देहरादून: बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की अनिवार्यता को लेकर चर्चा की.

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ सतपाल महाराज ने हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की अनिवार्यता के विषय में उनसे चर्चा करते हुए कहा कि उत्तराखंड की धार्मिक नगरी हरिद्वार में एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की नितांत आवश्यकता है. जिस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराज को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इस विषय पर गंभीरता से विचार किया जाएगा. इस संबंध में जो भी पत्रावली हो उसे उन्हें उपलब्ध करवायी जाए.

पढ़ें- हिमालय में लापता 11 पर्वतारोहियों के लिए सर्च अभियान जारी, एयरफोर्स चला रहा ऑपरेशन

इस पर महाराज ने कहा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड की हवाई कनेक्टिविटी होनी बेहद जरूरी है. ताकि अमेरिका, बैंकुवर, कनाडा एवं ऑस्ट्रेलिया से फ्लाइटें सीधे उत्तराखंड पहुंच सकें. वहीं, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बताया कि उत्तराखंड और गुजरात का गहरा संबंध है.

उन्होंने बताया भगवान श्री कृष्ण के पौत्र अनिरुद्ध की पत्नी और बाणासुर की पुत्री ऊषा, उत्तराखंड (हिमालय) की रहने वाली थीं, जब वह द्वारिका गई वहां पर उसने जमकर गर्भा नृत्य किया. जब उनसे पूछा गया कि उन्होने यह कहां से सिखा, तो उनका जवाब था कि यह नृत्य उन्होने अपनी मां के गर्भ में ही सिखा था. तब से ही गुजरात के प्रमुख नृत्य का नाम 'गर्भा नृत्य' पड़ा.

देहरादून: बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की अनिवार्यता को लेकर चर्चा की.

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ सतपाल महाराज ने हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की अनिवार्यता के विषय में उनसे चर्चा करते हुए कहा कि उत्तराखंड की धार्मिक नगरी हरिद्वार में एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की नितांत आवश्यकता है. जिस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराज को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इस विषय पर गंभीरता से विचार किया जाएगा. इस संबंध में जो भी पत्रावली हो उसे उन्हें उपलब्ध करवायी जाए.

पढ़ें- हिमालय में लापता 11 पर्वतारोहियों के लिए सर्च अभियान जारी, एयरफोर्स चला रहा ऑपरेशन

इस पर महाराज ने कहा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड की हवाई कनेक्टिविटी होनी बेहद जरूरी है. ताकि अमेरिका, बैंकुवर, कनाडा एवं ऑस्ट्रेलिया से फ्लाइटें सीधे उत्तराखंड पहुंच सकें. वहीं, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बताया कि उत्तराखंड और गुजरात का गहरा संबंध है.

उन्होंने बताया भगवान श्री कृष्ण के पौत्र अनिरुद्ध की पत्नी और बाणासुर की पुत्री ऊषा, उत्तराखंड (हिमालय) की रहने वाली थीं, जब वह द्वारिका गई वहां पर उसने जमकर गर्भा नृत्य किया. जब उनसे पूछा गया कि उन्होने यह कहां से सिखा, तो उनका जवाब था कि यह नृत्य उन्होने अपनी मां के गर्भ में ही सिखा था. तब से ही गुजरात के प्रमुख नृत्य का नाम 'गर्भा नृत्य' पड़ा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.