ETV Bharat / state

चारधाम की ना हो बदनामी, लोगों को इसका ख्याल रखना जरूरी- सतपाल महाराज

author img

By

Published : Jun 21, 2023, 10:43 AM IST

केदारधाम देश के अहम तीर्थस्थलों में शामिल है, लेकिन इनदिनों बाबा केदार का ये धाम सुर्खियों में है. केदारनाथ मंदिर में लगी सोने की परत की गुणवत्ता वाले मामले में जांच बैठा दी गई है, जबकि नोट उड़ाने वाले विवाद में महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. ये जानकारी पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
महाराज बोले- केदारनाथ का ध्यान रखना सबकी जिम्मेदारी

देहरादून: उत्तराखंड स्थित बाबा केदारनाथ धाम से जुड़े विवाद इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. एक ओर केदारनाथ धाम के गर्भगृह में लगी सोने की परत को लेकर तीर्थ पुरोहित पहले ही सवाल खड़े कर चुके हैं. दूसरी ओर एक महिला की ओर से बाबा केदार पर पैसे उड़ाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला द्वारा पैसे उड़ाने के मामले में महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि केदारनाथ धाम के गर्भ गृह में सोने की परत के पीतल का होने के दावे के बाद जांच बिठा दी गई है. इसके बावजूद इन दोनों मामले को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

controversies related to Kedarnath Dham
केदारनाथ धाम

गर्भगृह में लगे सोने की परत को लेकर उठे विवाद पर होगी जांच: गर्भगृह में लगे सोने की परत को लेकर उठे विवाद पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस मामले में जांच बिठा दी गई है. ऐसे में जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी, लेकिन इतना जरूर है कि जिस दानदाता ने सोना दान दिया है, उसी ने ही मंदिर के गर्भगृह में सोने की परत लगाई है. ऐसे में जांच के बाद अगर इसमें सत्यता पाई जाती है, तो कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: आखिर क्यों केदारनाथ धाम से लगातार सामने आ रहे बड़े विवाद? भक्तों की आस्था पर भी पहुंची ठेस!

वीडियो वायरल करने वाली महिला पर केस दर्ज: वहीं, महिला की ओर से गर्भगृह में पैसे उड़ाने के मामले पर पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि बाबा केदारनाथ धाम के गर्भगृह में जो महिला पैसे उड़ा रही थी, उस पर एफआईआर दर्ज करा दी गई है. साथ ही उनकी कोशिश है कि चारधाम की संस्कृति और धार्मिकता को सुरक्षित रखा जाए. ऐसे में लोगों को चाहिए कि ज्यादा कमेंट ना करके अगर ऐसे कुछ मामले सामने आते हैं, तो उन्हें अवगत कराएं, ताकि उसकी जांच कराई जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में चारधाम की बदनामी ना हो इसका ख्याल सभी को रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें: बाबा केदार के अभी तक 9 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके दर्शन, 20 जून तक लगी पंजीकरण पर रोक

महाराज बोले- केदारनाथ का ध्यान रखना सबकी जिम्मेदारी

देहरादून: उत्तराखंड स्थित बाबा केदारनाथ धाम से जुड़े विवाद इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. एक ओर केदारनाथ धाम के गर्भगृह में लगी सोने की परत को लेकर तीर्थ पुरोहित पहले ही सवाल खड़े कर चुके हैं. दूसरी ओर एक महिला की ओर से बाबा केदार पर पैसे उड़ाने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला द्वारा पैसे उड़ाने के मामले में महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि केदारनाथ धाम के गर्भ गृह में सोने की परत के पीतल का होने के दावे के बाद जांच बिठा दी गई है. इसके बावजूद इन दोनों मामले को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

controversies related to Kedarnath Dham
केदारनाथ धाम

गर्भगृह में लगे सोने की परत को लेकर उठे विवाद पर होगी जांच: गर्भगृह में लगे सोने की परत को लेकर उठे विवाद पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस मामले में जांच बिठा दी गई है. ऐसे में जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी, लेकिन इतना जरूर है कि जिस दानदाता ने सोना दान दिया है, उसी ने ही मंदिर के गर्भगृह में सोने की परत लगाई है. ऐसे में जांच के बाद अगर इसमें सत्यता पाई जाती है, तो कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: आखिर क्यों केदारनाथ धाम से लगातार सामने आ रहे बड़े विवाद? भक्तों की आस्था पर भी पहुंची ठेस!

वीडियो वायरल करने वाली महिला पर केस दर्ज: वहीं, महिला की ओर से गर्भगृह में पैसे उड़ाने के मामले पर पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि बाबा केदारनाथ धाम के गर्भगृह में जो महिला पैसे उड़ा रही थी, उस पर एफआईआर दर्ज करा दी गई है. साथ ही उनकी कोशिश है कि चारधाम की संस्कृति और धार्मिकता को सुरक्षित रखा जाए. ऐसे में लोगों को चाहिए कि ज्यादा कमेंट ना करके अगर ऐसे कुछ मामले सामने आते हैं, तो उन्हें अवगत कराएं, ताकि उसकी जांच कराई जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में चारधाम की बदनामी ना हो इसका ख्याल सभी को रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें: बाबा केदार के अभी तक 9 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके दर्शन, 20 जून तक लगी पंजीकरण पर रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.