नई दिल्ली: उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कांग्रेस में शामिल होने की तमाम अटकलों को खारिज कर दिया है. सतपाल महाराज के मुताबिक कांग्रेस राहुल गांधी की देहरादून रैली में भीड़ इक्कट्ठा करने के लिए ये अफवाह फैल रही है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान सतपाल महाराज ने कहा कि ना तो मुझे और ना ही मेरी पत्नी को टिकट का लालच है. साथ ही टिकट को लेकर उनकी कोई नाराजगी पार्टी हाई कमान से नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता. पार्टी ने मुझे लोकसभा चुनाव लड़ने को कहा था लेकिन मैंने मना कर दिया था.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने निम्न स्तर पर पहुंच गई है, इसलिए उसे अफवाहों का सहारा लेना पड़ रहा है. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के बयान पर उन्होंने कहा कि आप खुद ही जाकर उनसे पूछ लीजिए की कौन सा नेता कांग्रेस में शामिल होने जा रहा है.
वहीं सीएम त्रिवेंद्र से नाराजगी पर उन्होंने कहा कि मेरी कोई नाराजगी प्रदेश के मुखिया से नहीं है. वो दोबारा नरेंद्र मोदी को पीएम बनते देखना चाहते हैं, क्योंकि मौजूदा समय में देश के पास पीएम मोदी के अलावा कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से उनकी कोई मुलाकात नहीं हुई है. उन्होंने सिर्फ अरुण जेटली से मुलाकात की थी.