देहरादून: प्रदेश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. जिसे देखते हुए सर्राफा मंडल देहरादून ने हफ्ते में दो दिन यानी शनिवार और रविवार को दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया है. सर्राफा मंडल के इस फैसले की हर कोई सराहना कर रहा है.
दरअसल, राजधानी देहरादून में कोरोना के नए मामले रोजाना सामने आ रहे हैं, जिसको देखते हुए व्यापारी वर्ग भी सतर्क हो गया है. सर्राफा मंडल देहरादून के अंतर्गत आने वाले पलटन बाजार, धामावाला, रायपुर, देहराखास, बंजारावाला, राजपुर रोड सहित अन्य कई सर्राफा दुकानें शनिवार और रविवार को बंद करने का निर्णय लिया है. वहीं, सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने अपनी स्वेच्छा से यह निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना: आज मिले 950 नए मरीज, अब तक 330 लोगों की मौत
सर्राफा यूनियन अध्यक्ष सुनील मेसोन ने बताया कि ये सुनारों ने ये कदम कोरोना को देखते हुए उठाया है. जिसका अनुपालन हफ्ते के शनिवार और रविवार भी किया जाएगा.