मसूरीः संत निरंकारी मिशन ने बाबा हरदेव जी महाराज के 67वें जन्म दिन पर वृक्षारोपण किया. साथ ही उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
मसूरी में संत निरंकारी मिशन कैमल्स बैक रोड पर बाबा हरदेव जी महाराज के 67वें जन्म दिन पर उन्हें याद किया गया. मिशन परिसर में भूमि कटाव को रोकने के लिए पत्तीदार बुरांश, देवदार सहित विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण भी किया गया, ताकि भूमि कटाव को रोका जा सके.
यह भी पढ़ें-अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय में किया प्रदर्शन
संत निरंकारी मिशन के ज्ञान प्रचारक हेमराज शर्मा ने बताया कि इस बार कोविड को देखते हुए सामूहिक बड़ा कार्यक्रम नहीं रखा गया है. केवल मिशन परिसर में रहने वाले स्वयं सेवकों के माध्यम से बाबा हरदेव को याद करते हुए पौधा रोपण किया गया.