ऋषिकेश: तीर्थनगरी में रंभा नदी पर बनी संजय झील को अब रंभा कुंड के रूप में विकसित करने की उम्मीद जगी है. यह आस केंद्रीय पर्यटन और रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने जगाई है. दरअसल, यह जानकारी मेयर अनीता ममगाईं ने हरेला पर्व पर रंभा नदी के किनारे पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में दी. उन्होंने मुलाकात के दौरान अजय भट्ट को भाजपा के घोषणा पत्र की याद दिलाई. जिसमें संजय झील को विकसित करने का जिक्र है.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय पर्यटन और रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने रंभा कुंड को विकसित करने पर शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिया है.
मेयर अनीता ममगाईं ने कहा कि वह अजय भट्ट से केंद्रीय पर्यटन और रक्षा राज्यमंत्री बनने पर मुलाकात करने नई दिल्ली पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने ऋषिकेश क्षेत्र में पर्यटन संबंधी विकास कार्यों पर चर्चा की. जिसमें उन्होंने संजय झील की जगह रंभा कुंड को विकसित करने को मुख्यतौर पर रखा. इसके अलावा आस्थापथ और बैराज जलाशय पर भी लाइटिंग व सौंदर्यीकरण से जुड़े इंतजाम की मांग भी की. बातचीत में उन्होंने सकारात्मक जवाब देते हुए भरोसा दिया है कि वह इन तमाम मामलों में जल्द कार्रवाई करेंगे.
पढ़ें:BJP ने बार-बार 'अध्यक्ष' बदलकर अस्थिरता पैदा की, सचिन पायलट की फिसली जुबान
हरेला पर मेयर ने कहा कि यह उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़ा पर्व है और इसका पर्यावरण संरक्षण रूप में बड़ा महत्व है. उन्होंने सिर्फ शहर ही नहीं, बल्कि राज्य व देश के हर नागरिक से पौधारोपण की अपील भी की.