हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) के मद्देनजर जारी सियासी खींचतान के बीच कांग्रेस की अंदरूनी सिर-फुटव्वल सामने आ गई है. उत्तराखंड की लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस ने पहले संध्या डालाकोटी (Sandhya Dalakoti) को टिकट दिया था. बाद में उन्हें हटाकर कद्दावर नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) को टिकट दे दिया है. हरीश रावत ने जहां लालकुआं सीट से अपना पर्चा दाखिल कर दिया है वहीं, अब संध्या ने मैदान में बने रहने की बात कही है.
इन सबके बीच उत्तराखंड बीजेपी ने एक ट्वीट किया है. इसमें एक पत्र के हवाले से कहा गया है कि 'प्रियंका गांधी जी, आशा है देहरादून का मौसम आपको पसंद आ रहा होगा, थोड़ा इन सर्दियों में आप अपने कार्यकर्ताओं को ग़ुस्सा और गर्मी दिखाने पर विराम लगाने के लिए भी कहिए. क्योंकि संध्या डालाकोटी लड़की हैं और लड़ सकती है, उनको भी लड़ने दें!'.
-
आदरणीय @priyankagandhi जी, आशा है देहरादून का मौसम आपको पसंद आ रहा होगा, थोड़ा इन सर्दियों में आप अपने कार्यकर्ताओं को, ग़ुस्सा और गर्मी दिखाने पर विराम लगाने के लिए भी कहिए- क्योंकि संध्या जी भी लड़की हैं और लड़ सकती है - उनको भी लड़ने दें! pic.twitter.com/vbRLZLebfQ
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) February 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आदरणीय @priyankagandhi जी, आशा है देहरादून का मौसम आपको पसंद आ रहा होगा, थोड़ा इन सर्दियों में आप अपने कार्यकर्ताओं को, ग़ुस्सा और गर्मी दिखाने पर विराम लगाने के लिए भी कहिए- क्योंकि संध्या जी भी लड़की हैं और लड़ सकती है - उनको भी लड़ने दें! pic.twitter.com/vbRLZLebfQ
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) February 2, 2022आदरणीय @priyankagandhi जी, आशा है देहरादून का मौसम आपको पसंद आ रहा होगा, थोड़ा इन सर्दियों में आप अपने कार्यकर्ताओं को, ग़ुस्सा और गर्मी दिखाने पर विराम लगाने के लिए भी कहिए- क्योंकि संध्या जी भी लड़की हैं और लड़ सकती है - उनको भी लड़ने दें! pic.twitter.com/vbRLZLebfQ
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) February 2, 2022
ये भी पढ़ें: बागी नेता संध्या डालाकोटी ने कांग्रेस के खिलाफ ठोकी ताल, लालकुआं में कड़ा होगा चुनावी मुकाबला
दरअसल, बीजेपी ने जिस पत्र का हवाला दिया है, उसमें लिखा है कि '56 विधानसभा लालकुआं से कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश रावत के द्वारा मुझे अपने समर्थकों से डराने-धमकाने का प्रयास किया गया है. मेरे पास बातों की रिकॉर्डिंग की मौजूद है. मेरी जान को हरीश रावत से, उनका नाम लेकर धमकाने वालों से खतरा है'.
वहीं, इससे पहले संध्या डालाकोटी ने लालकुआं की जनता के नाम एक पत्र लिखते हुए कहा था कि उन्होंने कांग्रेस के एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में 12-12 बजे तक काम किया था. कोरोना में हजारों लोगों की मदद की. एक आपदा पीड़ित को अपनी जमीन भी दी थी, लेकिन हरीश दुर्गापाल और हरीश रावत ने उनका अपमान किया. संध्या ने यह भी कहा कि 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा देने वाली पार्टी ने मेरा अपमान किया है.