देहरादून: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश में 17 मई तक लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में राजधानी देहरादून के रहने वाले संदीप रावत द्वारा गढ़वाली भाषा में कोरोनो बैरी रचना की गई है. जो कि कोरोना संक्रमण के प्रति गढ़वाली भाषा में लोगों को जागरुक कर रहे हैं.
एक तरफ जहां देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ इस मुश्किल दौर में लेखक और कवि अपनी रचनाओं के माध्यम से कोरोना महामारी के प्रति जन जागृति का काम लगातार कर रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड के गढ़वाली लेखक और रचनाकार संदीप रावत द्वारा भी कोरोना वायरस को लेकर गढ़वाली में 'कोरोना बैरी' की रचना की है. जिसमें कोरोना को लेकर संदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें: बदरीनाथ के कपाट खुलने की तैयारियां तेज, PM मोदी के नाम की होगी पहली पूजा
बता दें कि संदीप रावत गढ़वाली भाषा के लेखक हैं, उन्होंने कई काव्य संग्रह भी लिखे हैं. उनकी अब तक चार गढ़वाली पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं. "एक लपाग" गढ़वाली कविता-गीत संग्रह, गढ़वाली भाषा अर साहित्य कि विकास जात्रा, लोक का बाना (गढ़वाली आलेख संग्रह ), उदरोल ( गढ़वाली कथा संग्रह ) कुछ इनकी प्रमुख पुस्तकें हैं. वहीं इसके अलावा वो कई मंचों पर काव्य पाठ भी कर चुके हैं.