देहरादून: युवा कांग्रेस के नेता संदीप चमोली को ऑल इंडिया फेडरेशन मिक्स नेटबॉल की तरफ से मिक्स नेटबॉल का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बता दें कि, इससे पहले संदीप चमोली मिक्स नेटबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी भी रह चुके हैं. उनका खेलों के प्रति लंबा अनुभव है. उनके अनुभव को देखते हुए फेडरेशन के सेक्रेटरी प्रदीप कुमार ने उनको नियुक्ति पत्र जारी करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.
पढ़ें: दुर्गम क्षेत्रों में चौपाल के जरिए अधिकारी सुनेंगे जन समस्या, सीएम ने दिए निर्देश
वहीं, जल्द ही फेडरेशन पूरे प्रदेश में जिलों के पदाधिकारियों की नियुक्ति भी करने जा रही है. मिक्स नेटबॉल उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद संदीप चमोली का कहना है कि सबसे पहले वो नेशनल मिक्स नेटबॉल एसोसिएशन का धन्यवाद करना चाहते हैं. जिन्होंने उन्हें प्रदेश में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. संदीप चमोली का कहना है कि उनका सदैव यह प्रयास रहेगा कि नेट बॉल के ऊर्जावान खिलाड़ियों को प्रदेश में बेहतर माहौल मिल पाए. ताकि खिलाड़ी समूचे भारत में उत्तराखंड का नाम रोशन कर सकें. संदीप चमोली को मिक्स नेटबॉल का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उनके सहयोगी युवा कांग्रेसी नेताओं में भी उत्साह का माहौल है.