ऋषिकेश: 2022 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (2022 Uttarakhand Assembly Elections) को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. सपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र चौधरी ने कहा इस बार पार्टी उत्तराखंड के सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तराखंड में चुनावी रथ लेकर दौरा करेंगे.
उत्तराखंड की 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी भी अपना दम दिखाएगी. जल्द ही समाजवादी पार्टी चुनावी घोषणा पत्र (Samajwadi Party Election Manifesto) भी जारी करेगी. ऋषिकेश स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान दी.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस का BJP पर आरोप, कहा- जानबूझकर CM का कार्यक्रम किया तय
उन्होंने बताया उत्तराखंड की जनता भाजपा कांग्रेस से त्रस्त है. इसलिए जनता को तीसरे विकल्प की जरूरत है, जो समाजवादी पार्टी से बेहतर नहीं हो सकता. विकास का मुद्दा लेकर उत्तराखंड के हर विधानसभा में जाएंगे. साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी अपनी चुनावी रथ लेकर उत्तराखंड में चुनावी दौरा करेंगे.