ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में सपा का जागा कांग्रेस प्रेम, बीजेपी ने ली चुटकी - Lok sabha election 2019

सपा ने इस चुनाव में प्रदेश की पांचों सीटों पर अपना एक भी प्रत्याशी नहीं उतारा है. जिससे कांग्रेस को इसका फायदा मिले और बीजेपी को प्रदेश में हार का मुंह देखना पड़े.

सपा और कांग्रेस
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 9:55 PM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच प्रदेश की राजनीति में इन दिनों एक अलग ही गठबंधन देखने को मिल रहा है. दरअसल, आधिकारिक तौर पर तो ऐसे किसी गठबंधन का कोई एलान नहीं किया गया है. लेकिन कांग्रेस के समर्थन में जिस तरह सपा कार्यकर्ता बात कर रहे हैं उससे तो यही लगता है कि ये एक खास गठबंधन से कम नहीं है.

लोकसभा चुनाव में सपा ने नहीं उतारा एक भी प्रत्याशी.

बता दें 25 मार्च को सूबे में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था. इस दौरान बीजेपी कांग्रेस समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. लेकिन बात अगर समाजवादी पार्टी की करें तो लोकसभा चुनाव लिए सपा के पांचों सीटों पर एक भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया.

ईटीवी भारत ने इस विषय पर जब सपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. पाठक से बात की तो उनका तर्क बेहद चौंकाने वाला था. उनके मुताबिक, सपा ने इस चुनाव में प्रदेश की पांचों सीटों पर अपना एक भी प्रत्याशी नहीं उतारा है. जिससे कांग्रेस को इसका फायदा मिले और बीजेपी को प्रदेश में हार का मुंह देखना पड़े. विशेषकर गढ़वाल लोकसभा सीट पर बात करते हुए डॉ. पाठक ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में गढ़वाल लोकसभा सबसे हॉट सीट बनी हुई है.

जहां कांग्रेस ने इस सीट से मनीष खंडूरी को बतौर प्रत्याशी उतारा है तो वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी से तीरथ सिंह रावत मैदान में है. ऐसे में यदि सपा यहां अपना कोई प्रत्याशी इस सीट से उतारती तो इसका असर प्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस के वोट बैंक पर पड़ता. सपा प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकना है. क्योंकि जब से बीजेपी सत्ता में आई है तब से देश का माहौल बिगड़ चुका है.

वहीं, दूसरी तरफ जब ईटीवी भारत ने सपा के कांग्रेस प्रेम को लेकर बीजेपी ने चुटकी ली है. बीजेपी सह मीडिया प्रभारी संजीव शर्मा ने इसे महज एक दिखावा बताया है. उन्होंने कहा कि हकीकत ये है कि सपा के पास प्रदेश में ऐसा कोई ऐसा चेहरा नहीं है जिसे मोदी लहर के बीच चुनाव मैदान में उतारा जा सके. जिस कांग्रेस को सपा इस लोकसभा चुनाव प्रदेश में अपना समर्थन देने की बातें कर रही है. उसे ये नहीं भूलना चाहिए की यूपी में सपा ने कांग्रेस से किनारा कर लिया है.

देहरादून: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच प्रदेश की राजनीति में इन दिनों एक अलग ही गठबंधन देखने को मिल रहा है. दरअसल, आधिकारिक तौर पर तो ऐसे किसी गठबंधन का कोई एलान नहीं किया गया है. लेकिन कांग्रेस के समर्थन में जिस तरह सपा कार्यकर्ता बात कर रहे हैं उससे तो यही लगता है कि ये एक खास गठबंधन से कम नहीं है.

लोकसभा चुनाव में सपा ने नहीं उतारा एक भी प्रत्याशी.

बता दें 25 मार्च को सूबे में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था. इस दौरान बीजेपी कांग्रेस समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. लेकिन बात अगर समाजवादी पार्टी की करें तो लोकसभा चुनाव लिए सपा के पांचों सीटों पर एक भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया.

ईटीवी भारत ने इस विषय पर जब सपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. पाठक से बात की तो उनका तर्क बेहद चौंकाने वाला था. उनके मुताबिक, सपा ने इस चुनाव में प्रदेश की पांचों सीटों पर अपना एक भी प्रत्याशी नहीं उतारा है. जिससे कांग्रेस को इसका फायदा मिले और बीजेपी को प्रदेश में हार का मुंह देखना पड़े. विशेषकर गढ़वाल लोकसभा सीट पर बात करते हुए डॉ. पाठक ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में गढ़वाल लोकसभा सबसे हॉट सीट बनी हुई है.

जहां कांग्रेस ने इस सीट से मनीष खंडूरी को बतौर प्रत्याशी उतारा है तो वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी से तीरथ सिंह रावत मैदान में है. ऐसे में यदि सपा यहां अपना कोई प्रत्याशी इस सीट से उतारती तो इसका असर प्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस के वोट बैंक पर पड़ता. सपा प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकना है. क्योंकि जब से बीजेपी सत्ता में आई है तब से देश का माहौल बिगड़ चुका है.

वहीं, दूसरी तरफ जब ईटीवी भारत ने सपा के कांग्रेस प्रेम को लेकर बीजेपी ने चुटकी ली है. बीजेपी सह मीडिया प्रभारी संजीव शर्मा ने इसे महज एक दिखावा बताया है. उन्होंने कहा कि हकीकत ये है कि सपा के पास प्रदेश में ऐसा कोई ऐसा चेहरा नहीं है जिसे मोदी लहर के बीच चुनाव मैदान में उतारा जा सके. जिस कांग्रेस को सपा इस लोकसभा चुनाव प्रदेश में अपना समर्थन देने की बातें कर रही है. उसे ये नहीं भूलना चाहिए की यूपी में सपा ने कांग्रेस से किनारा कर लिया है.

Intro:देहरादून- लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां के बीच प्रदेश की राजनीति में इन दिनों एक अलग ही गठबंधन देखने को मिल रहा है । दरअसल आधिकारिक तौर पर तो ऐसे किसी गठबंधन का कोई ऐलान नहीं किया गया है । लेकिन कांग्रेस के समर्थन में जिस तरह सपा के कार्यकर्ता बात कर रहे हैं उससे तो यही लगता है कि यह एक खास गठबंधन से कम नहीं है।

बता दे की बीती 25 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का प्रदेश में आखिरी दिन था। इस दौरान बीजेपी कांग्रेस समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया । लेकिन बात सपा की करें तो इस लोकसभा चुनाव लिए सपा के एक भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया । जिसका कारण यह है कि इस लोकसभा चुनाव में सपा ने प्रदेश के पांच और लोकसभा सीटों में अपना एक भी प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं उतारा है।



Body:इस विषय में जब हमने सपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ पाठक से बात की तो जो तर्क प्रदेश की पांचों लोगसभा सीटों में अपना एक भी प्रत्याशी न उतारे जाने को लेकर उनकी ओर से दिया गया वह बेहद ही चौकाने वाला था। उनके मुताबिक सपा ने प्रदेश में अपना एक भी प्रत्याशी इसलिए नहीं उतारा है । जिससे कि कांग्रेस को इसका फायदा मिले और बीजेपी को प्रदेश में हार का मुँह देखना पड़े । विशेषकर पौड़ी लोकसभा सीट पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पौड़ी लोकसभा सीट इस लोकसभा चुनाव में सबसे हॉट सीट बनी हुई है। यहा से जहां कांग्रेस ने मनीष खंडूरी को बतौर प्रत्याशी उतारा है ।तो वही दूसरी तरफ बीजेपी से तीरथ सिंह रावत मैदान में है । ऐसे में यदि सपा यहां अपना कोई प्रत्याशी उतारती तो इस सीट पर कांग्रेस को खासतौर से नुकसान पहुंच सकता था ।

इस दौरान केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए सपा प्रवक्ता का साफ कहना था कि सपा का लक्ष्य बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकना है । क्योंकि जब से सत्ता में बीजेपी आई है तब से ही देश का माहौल बिगड़ चुका है देश में तानाशाही चलने लगी है।

बाइट- डॉ पाठक प्रवक्ता सपा उत्तराखण्ड




Conclusion:वहीं दूसरी तरफ सपा के कांग्रेस प्रेम को लेकर जब हमने बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी संजीव शर्मा से बात की तो उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा की सपा कांग्रेस को अपना समर्थन देने का दिखावा कर रही है। दरअसल हक्कीकत तो ये है कि सपा के पास प्रदेश में ऐसा कोई ऐसा चेहरा ही नहीं है जिसे मोदी लहर के बीच चुनावी मैदान में उतारा जा सके । जिस कांग्रेस को सपा इस लोकसभा चुनाव प्रदेश में अपना समर्थन देने की बातें कर रही है उसे यह नहीं भूलना चाहिए कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस के बीच किस तरह की रंजिश है।

बाइट- संजीव शर्मा प्रदेश मीडिया प्रभारी बीजेपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.