ETV Bharat / state

चमोली आपदा: अखिलेश यादव ने निभाया वादा, 25 जिंदगी बचाने वाली मंगसिरी देवी को ₹5 लाख का चेक - chamoli disaster

समाजवादी पार्टी ने चमोली की रहने वाली मंगसिरी देवी को सम्मानित करने के लिए प्रदेश कार्यालय में एक कार्यक्रम रखा था. इस दौरान किसी बात को लेकर सपा मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौधरी और सपा सचिव प्रदीप के बीच पार्टी से निकाले जाने की बात को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई.

सपा ने किया मंगसिरी देवी को सम्मानित
सपा ने किया मंगसिरी देवी को सम्मानित
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 7:36 PM IST

देहरादून: जोशीमठ आपदा में ढाक तपोवन चमोली की रहने वाली मंगसिरी देवी के अदम्य साहस को देखते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से उन्हें 5 लाख रुपए की धनराशि प्रोत्साहन स्वरूप भेंट की गई. बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान ने एक कार्यक्रम के दौरान मंगसिरी देवी और उनके सुपुत्र विपेन्द्र को प्रदेश कार्यालय में 5 लाख रुपये का चेक सौंपा है. वहीं, कार्यक्रम के दौरान किसी बात पर सपा मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौधरी और सपा सचिव प्रदीप के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई.

सपा ने किया मंगसिरी देवी को सम्मानित

सपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान ने कहा कि मंगसिरी देवी और उनके पुत्र विपेन्द्र को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. क्योंकि मंगसिरी देवी और उनके पुत्र ने तपोवन त्रासदी के दिन सूझबूझ का परिचय देते हुए 20 से अधिक श्रमिकों की जान बचाई. सभी मजदूर एनटीपीसी द्वारा बनाई जा रही सुरंग में काम कर रहे थे. डॉ. सचान ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संज्ञान में यह मामला सामने आने के बाद उन्होंने मंगसिरी देवी को सम्मानित करने का निर्णय लिया था. उन्होंने कहा सपा हमेशा से ही महिलाओं के सम्मान को लेकर प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़ें: राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर पहुंचे हरिद्वार, फिल्म 'बधाई दो' की हो रही शूटिंग

दरअसल, समाजवादी पार्टी ने चमोली की रहने वाली मंगसिरी देवी को सम्मानित करने के लिए प्रदेश कार्यालय में एक कार्यक्रम रखा था. इस दौरान किसी बात को लेकर सपा मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौधरी और सपा सचिव प्रदीप के बीच पार्टी से निकाले जाने की बात को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई. दोनों के बीच नौबत हाथापाई तक पहुंचने वाली थी कि तभी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन के कुछ पदाधिकारियों ने बमुश्किल बीच-बचाव करते हुए मामला शांत कराया.

दरअसल, पिछले साल 6 नवंबर को भी समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हंगामा मच गया था. सपा के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश सचिव आमने-सामने आ गए थे, एक बार फिर मंगसिरी को सम्मानित करने को लेकर रखे गए कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सचान की मौजूदगी में ही नेता आपस में भिड़ गए.

देहरादून: जोशीमठ आपदा में ढाक तपोवन चमोली की रहने वाली मंगसिरी देवी के अदम्य साहस को देखते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से उन्हें 5 लाख रुपए की धनराशि प्रोत्साहन स्वरूप भेंट की गई. बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान ने एक कार्यक्रम के दौरान मंगसिरी देवी और उनके सुपुत्र विपेन्द्र को प्रदेश कार्यालय में 5 लाख रुपये का चेक सौंपा है. वहीं, कार्यक्रम के दौरान किसी बात पर सपा मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौधरी और सपा सचिव प्रदीप के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई.

सपा ने किया मंगसिरी देवी को सम्मानित

सपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान ने कहा कि मंगसिरी देवी और उनके पुत्र विपेन्द्र को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. क्योंकि मंगसिरी देवी और उनके पुत्र ने तपोवन त्रासदी के दिन सूझबूझ का परिचय देते हुए 20 से अधिक श्रमिकों की जान बचाई. सभी मजदूर एनटीपीसी द्वारा बनाई जा रही सुरंग में काम कर रहे थे. डॉ. सचान ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संज्ञान में यह मामला सामने आने के बाद उन्होंने मंगसिरी देवी को सम्मानित करने का निर्णय लिया था. उन्होंने कहा सपा हमेशा से ही महिलाओं के सम्मान को लेकर प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़ें: राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर पहुंचे हरिद्वार, फिल्म 'बधाई दो' की हो रही शूटिंग

दरअसल, समाजवादी पार्टी ने चमोली की रहने वाली मंगसिरी देवी को सम्मानित करने के लिए प्रदेश कार्यालय में एक कार्यक्रम रखा था. इस दौरान किसी बात को लेकर सपा मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौधरी और सपा सचिव प्रदीप के बीच पार्टी से निकाले जाने की बात को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई. दोनों के बीच नौबत हाथापाई तक पहुंचने वाली थी कि तभी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन के कुछ पदाधिकारियों ने बमुश्किल बीच-बचाव करते हुए मामला शांत कराया.

दरअसल, पिछले साल 6 नवंबर को भी समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हंगामा मच गया था. सपा के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश सचिव आमने-सामने आ गए थे, एक बार फिर मंगसिरी को सम्मानित करने को लेकर रखे गए कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सचान की मौजूदगी में ही नेता आपस में भिड़ गए.

Last Updated : Feb 24, 2021, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.