ETV Bharat / state

Dehradun Sainya Dham Project का 40 फीसदी काम हुआ पूरा, गणेश जोशी ने किया निरीक्षण - Sainya Dham Project work

उत्तराखंड में सैन्य धाम का काम तेजी से चल रहा है. आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सैन्य धाम का निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने बताया सैन्य धाम का काम 40 फीसदी पूरा हो चुका है.

Sainya Dham Project
40 फीसदी पूरा हुआ Sainya Dham Project का काम
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 7:34 PM IST

Updated : Mar 10, 2023, 10:04 PM IST

40 फीसदी पूरा हुआ Sainya Dham Project का काम

देहरादून: शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के गुनियाल गांव पहुंचे. यहां पहुंचकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने निर्माणाधीन सैन्यधाम के निर्माण कार्यों का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से प्रोग्रेस रिपोर्ट की भी समीक्षा की. इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री विभागीय अधिकारियों के अलावा कार्यदायी एजेंसी से भी संतुष्ट नजर आए.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया सैनिक धाम का निर्माण तकरीबन 40 प्रतिशत से अधिक हो चुका है. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए निर्माणकार्य को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने की बात कही. इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को कहा क्वालिटी में किसी तरह का कोई समझौता नहीं होना चाहिए.
पढ़ें- Uttarakhand Home Guard: हथियार चलाने में पारंगत हुईं महिला होमगार्ड, सशक्त करने का बड़ा प्रयास

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा उत्तराखंड वीर सैनिकों की भूमि है. यहां के सैनिकों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है. सैन्य धाम उन सभी सैनिकों की याद में बनाया जा रहा है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया सैन्यधाम में आईएनएस विक्रांत का एक मॉडल भी स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा सैन्य धाम का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप किया जा रहा है.
पढ़ें- Tehri DM Saurabh Gaharwar खुद सड़कों पर उतरे, पालिकाध्यक्ष समेत कई लोगों का किया चालान

बता दें उत्तराखंड सैनिक धाम कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी सैन्य धाम में विशेष रुचि है. यही वजह है कि सीएम भी लगातार निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करते रहते हैं. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा सैन्य धाम निर्माण में बजट की किसी तरह की कोई कमी नहीं है. इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी आश्वस्त किया है.

40 फीसदी पूरा हुआ Sainya Dham Project का काम

देहरादून: शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के गुनियाल गांव पहुंचे. यहां पहुंचकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने निर्माणाधीन सैन्यधाम के निर्माण कार्यों का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से प्रोग्रेस रिपोर्ट की भी समीक्षा की. इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री विभागीय अधिकारियों के अलावा कार्यदायी एजेंसी से भी संतुष्ट नजर आए.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया सैनिक धाम का निर्माण तकरीबन 40 प्रतिशत से अधिक हो चुका है. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए निर्माणकार्य को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने की बात कही. इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को कहा क्वालिटी में किसी तरह का कोई समझौता नहीं होना चाहिए.
पढ़ें- Uttarakhand Home Guard: हथियार चलाने में पारंगत हुईं महिला होमगार्ड, सशक्त करने का बड़ा प्रयास

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा उत्तराखंड वीर सैनिकों की भूमि है. यहां के सैनिकों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है. सैन्य धाम उन सभी सैनिकों की याद में बनाया जा रहा है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया सैन्यधाम में आईएनएस विक्रांत का एक मॉडल भी स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा सैन्य धाम का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप किया जा रहा है.
पढ़ें- Tehri DM Saurabh Gaharwar खुद सड़कों पर उतरे, पालिकाध्यक्ष समेत कई लोगों का किया चालान

बता दें उत्तराखंड सैनिक धाम कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी सैन्य धाम में विशेष रुचि है. यही वजह है कि सीएम भी लगातार निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करते रहते हैं. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा सैन्य धाम निर्माण में बजट की किसी तरह की कोई कमी नहीं है. इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी आश्वस्त किया है.

Last Updated : Mar 10, 2023, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.