विकासनगरः पछवादून क्षेत्र में नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है. इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि आए दिन नशा तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं. ताजा मामला सहसपुर थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो तस्करों को दबोचा है. जिनके पास गांजा और चरस बरामद हुआ है.
दरअसल, सहसपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित टीम चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी शीतला नदी और ग्राम खुशहालपुर जस्सोवाला के बीच टीम ने एक जाइलो कार को रोका. जिसमें दो लोग सवार नजर आए. पुलिस को देख उनका चेहरा पीला पड़ गया. जिस पर पुलिस को शक हुआ तो सख्ती से पूछताछ की. साथ ही कार की तलाशी ली. तलाशी लने पर कार के भीतर से 3 किलो 310 ग्राम गांजा और 540 ग्राम चरस बरामद हुआ. जिस पर तत्काल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ेंः विकासनगर में अपहरण के मामले में आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने नाबालिग को छुड़ाया
सहसपुर थाना प्रभारी विनोद सिंह राणा ने बताया कि एक आरोपी का नाम सुरेंद्र नाथ है. वो बंजारा बस्ती जस्सोवाला, थाना सहसपुर का रहने वाला है. जिसके पास से 3 किलो 10 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. जबकि, दूसरे आरोपी का नाम अक्षय है. जो बंजारा बस्ती, चोर खाला थाना सहसपुर का निवासी है. जिसके कब्जे से 540 ग्राम चरस मिला है. फिलहाल, दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है. जहां से उन्हें जेल भेज दिया जाएगा.