ऋषिकेश: यमकेश्वर के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में आधी रात को एक साधु को हाथी ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. उसके साथी दो साधुओं ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई है. पुलिस ने साधु का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यमकेश्वर क्षेत्र के स्वर्गाश्रम में देर रात बाबा को मौत के घाट उतारने वाले हाथी का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में तीन लोगों का पीछा करता हुआ हाथी देखा जा रहा है. यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. दरअसल, यमकेश्वर ब्लॉक के स्वर्गाश्रम क्षेत्र में सड़क किनारे सो रहे बाबाओं पर हाथी ने अचानक हमला कर दिया.
हाथी की चिंघाड़ सुन बाबा भागने लगे, इस दौरान एक फक्कड़ बाबा नीचे गिर गया. जिसे पीछा कर रहे हाथी ने रौंद डाला. इस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान अन्य दो साधुओं ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई. हमले में कुरुक्षेत्र हरियाणा निवासी 50 वर्षीय मदन दास पुत्र अनिल दास की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- गजराज का खौफ: हरिद्वार में रेलवे स्टेशन पर पहुंचा हाथी तो ऋषिकेश के रामझूला में भी दिखी चहलकदमी
लक्ष्मण झूला थाना अध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मदन दास के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि साधु क्षेत्र में कई सालों से सड़क किनारे ही सोता था. बता दें कि स्वर्गाश्रम क्षेत्र में लगातार हाथी ने अपनी चहलकदमी से स्थानीय लोगों की नींद उड़ाई हुई है.
कभी रिहायशी इलाके में घूमते हुए हाथी को देखा जा रहा है, तो कभी लोगों के घरों की बाउंड्रीवाल को भी हाथी नुकसान पहुंचा रहे हैं. स्थानीय लोग कई बार वन विभाग से हाथियों को रिहायशी इलाके में घुसने से रोकने के लिए मांग कर चुके हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन ने पहले ही उक्त क्षेत्र में 4 बजे के बाद आवाजाही प्रतिबंधित किया हुआ है.