ETV Bharat / state

आज से शुरू हो रही है ड्राइव 'सबजर उत्तराखंड अभियान', दिल्ली से होगा फ्लैग ऑफ - पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

एक्सट्रम स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन 14 यानी आज से 24 फरवरी तक 'ड्राइव सबजर उत्तराखंड अभियान' का आयोजन कर रहा है. इस अभियान का फ्लैग ऑफ दिल्ली से होगा.

Dehradun Latest News
Dehradun Latest News
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 9:46 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 6:31 AM IST

देहरादून: राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से एक्सट्रम स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन आज से 24 फरवरी तक 'ड्राइव सबजर उत्तराखंड अभियान' का आयोजन कर रहा है. इस अभियान का फ्लैग ऑफ दिल्ली से होगा, जो 14 फरवरी यानी आज को दिल्ली से निकलकर 15 फरवरी को ऋषिकेश पहुंचेगा. इसके बाद प्रदेश के तमाम जगहों से होते हुए यह ड्राइव 24 फरवरी को दिल्ली पहुंचेगी जहां इसका समापन होगा.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि राज्य में साहसिक पर्यटन तेजी से बढ़ रहा है. लिहाजा उन्हें खुशी है कि साहसी उत्साही उत्तराखंड को दुनिया के आदर्श स्थलों में से एक मान रहे हैं. तो वहीं, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद साहसिक पर्यटन पर आधारित अभियानों को व्यवस्थित करने के लिए कार्य कर रही है. ऐसे में इस तरह की गतिविधियां साहसिक प्रेमियों को उत्तराखण्ड आने के लिए प्रोत्साहित करेंगी.

एक्सट्रम स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन के सह संस्थापक राज कपूर ने कहा कि 20 वर्षीय संगठन होने के नाते वो बेहद लोकप्रिय मोटरस्पोर्ट इवेंट चलाते हैं. ऐसे में उन्होंने इस साल अपनी टीम के साथ उत्तराखंड आने का फैसला किया है. उनकी टीम प्रकृति की देन सुंदर राज्य में आने के लिए रोमांचित है.

पढ़ें- कोश्यारी ने स्पीकर से की मुलाकात, BJP कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया

उन्होंने बताया कि उनकी टीम पूरे उत्तराखंड की यात्रा करते हुए 16 व 17 को गुप्तकाशी, 18 को कौसानी, 19 व 20 को मुनस्यारी, 21 को बिनसर, 22 व 23 को कॉर्बेट नेशनल रिजर्व पहुंचेगी. अपनी यात्रा के अंतिम पड़ाव पर जाते हुए 24 को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी. उन्होंने कहा कि इस 10 दिवसीय यात्रा के दौरान अपने अनुभवों को साझा करते हुए एक छोटी सी फिल्म भी बनायी जायेगी.

देहरादून: राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से एक्सट्रम स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन आज से 24 फरवरी तक 'ड्राइव सबजर उत्तराखंड अभियान' का आयोजन कर रहा है. इस अभियान का फ्लैग ऑफ दिल्ली से होगा, जो 14 फरवरी यानी आज को दिल्ली से निकलकर 15 फरवरी को ऋषिकेश पहुंचेगा. इसके बाद प्रदेश के तमाम जगहों से होते हुए यह ड्राइव 24 फरवरी को दिल्ली पहुंचेगी जहां इसका समापन होगा.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि राज्य में साहसिक पर्यटन तेजी से बढ़ रहा है. लिहाजा उन्हें खुशी है कि साहसी उत्साही उत्तराखंड को दुनिया के आदर्श स्थलों में से एक मान रहे हैं. तो वहीं, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद साहसिक पर्यटन पर आधारित अभियानों को व्यवस्थित करने के लिए कार्य कर रही है. ऐसे में इस तरह की गतिविधियां साहसिक प्रेमियों को उत्तराखण्ड आने के लिए प्रोत्साहित करेंगी.

एक्सट्रम स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन के सह संस्थापक राज कपूर ने कहा कि 20 वर्षीय संगठन होने के नाते वो बेहद लोकप्रिय मोटरस्पोर्ट इवेंट चलाते हैं. ऐसे में उन्होंने इस साल अपनी टीम के साथ उत्तराखंड आने का फैसला किया है. उनकी टीम प्रकृति की देन सुंदर राज्य में आने के लिए रोमांचित है.

पढ़ें- कोश्यारी ने स्पीकर से की मुलाकात, BJP कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया

उन्होंने बताया कि उनकी टीम पूरे उत्तराखंड की यात्रा करते हुए 16 व 17 को गुप्तकाशी, 18 को कौसानी, 19 व 20 को मुनस्यारी, 21 को बिनसर, 22 व 23 को कॉर्बेट नेशनल रिजर्व पहुंचेगी. अपनी यात्रा के अंतिम पड़ाव पर जाते हुए 24 को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी. उन्होंने कहा कि इस 10 दिवसीय यात्रा के दौरान अपने अनुभवों को साझा करते हुए एक छोटी सी फिल्म भी बनायी जायेगी.

Last Updated : Feb 14, 2021, 6:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.