ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: शहर में रहेगा रूट डायवर्ट , यहां देखिए क्या रहेगा ट्रैफिक प्लान? - अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day )को लेकर पुलिस की तैयारियां जारी हैं. वहीं लोगों को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस ने रूट डायवर्ट जारी कर दिया है

शहर में रहेगा रूट डायवर्ट
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 6:59 AM IST

देहरादून: 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस विभाग ने अपनी सभी तैयारी पूरी कर ली हैं. कार्यक्रम के दौरान रूट और पार्किंग व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सुबह 4 बजे से कार्यक्रम के समाप्त होने तक पुलिस ने रूट डायवर्ट जारी कर दिया है. जिससे योग स्थल पर आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. शहर में चलने वाले विक्रम और सिटी बसों के लिए भी रूट डायवर्ट की व्यवस्था की गई है.


बता दें कि 21 जून को दर्शन लाल चौक परेड ग्राउंड और पवेलियन ग्राउंड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलिया के साथ रेडिया का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
वीआईपी और ऑफिसर्स के वाहन दिलाराम चौक से होकर यूकेलिपटिस चौक होते हुए ग्लोबल चौक से पेसिफिक तिराहे से होकर कनक चौक से लैंसडाउन चौक के सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक आएंगे.


योगा में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों के वाहनों के लिए मार्ग और पार्किंग-
1- रिस्पना से आने वाले वाहनों के लिए रूट-
फव्वारा चौक से होकर आराघर चौक होते हुए सीएमआई से एमकेपी चौक होकर बुद्ध चौक से रेंजर्स ग्राउंड में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे.

2- आईएसबीटी से आने वाले वाहनों के लिए रूट-
निरंजनपुर मंडी से सहारनपुर चौक होते हुए प्रिंस चौक से तहसील चौक होकर दर्शन लाल से चौक रेंजर्स ग्राउंड में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे.

3- चकराता रोड से आने वाले वाहनों के लिए रूट-
बिंदाल से होते हुए घंटाघर होकर दर्शन लाल चौक से रेंजर्स ग्राउंड में वाहन पार्क कर लोग पैदल कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे.

4- मसूरी डायवर्जन से आने वाले वाहनों के लिए रूट-
ग्रेट वैल्यू से दिलाराम होकर यूकेलिप्टस चौक होते हुए बेनी बाजार से सर्वे चौक के रास्ते क्रॉस रोड होकर मनोज क्लीनिंग होकर बुद्धा चौक से रेंजर्स ग्राउंड में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे.

योगा स्थल पर आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था
1- एमएलए और एमपी के वाहन विश्वनाथ बस अड्डा लैंसडाउन के पास पार्क किए जाएंगे.
2- ऑफिसर्स के वाहन लैंसडाउन चौक से कॉन्वेंट किराया पर सड़क के बाएं और पार्क होंगे.
3- मीडिया और ड्यूटीरत कर्मी के साथ आम नागरिकों के चौपहिया वाहन रेंजर्स ग्राउंड और दुपहिया वाहन फॉरेस्ट कॉलेज नियर लैंसडाउन चौक के ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे.

रिजर्व पार्किंग
1- नगर निगम पार्किंग
2- पुलिस कार्यालय पार्किंग
3- हिमालयन आर्म से दून चौक के बीच में की जाएगी पार्किंग

कार्यक्रम के दौरान शहर में चलने वाले विक्रमों के लिए भी रूट डायवर्ट की व्यवस्था की गई है
1- 2 नंबर रोड (रायपुर रूट) के सभी विक्रम सहस्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेजे जाएंगे.
2- 3 नंबर रूट (धर्मपुर रूट) के सभी विक्रम प्रिंस चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर से भेजा जाएगा.
3- 5 और 8 नंबर रूट ( आईएसबीटी रूट) के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे.
4- प्रेम नगर रूट के सभी विक्रम आवश्यकता अनुसार प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे.

शहर में चलने वाली सिटी बसों के लिए डायवर्ट की व्यवस्था
1- आईएसबीटी की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापिस भेजी जाएगी.
2- राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बस दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएगी.
3- रायपुर से आने वाली सिटी बसें चूना भट्टा से वापस भेजी जाएगी.
पुलिस द्वारा परेड ग्राउंड के चारों ओर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए दो प्रकार से बैरियर व्यवस्था की जाएगी.
1- आउटर प्वाइंट- सर्वे चौक,मनोज क्लीनिंग,बुद्धा चौक,दर्शन लाल चौक,ओरियंट चौक,पेसिफिक तिराहा ओर ग्लोब चौक.
2- इनर प्वाइंट- रोजगार तिराहा,कनक चौक,डूंगा हाउस, लैंसडाउन चौक ओर कान्वेंट तिराहा.

वहीं, एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि पुलिस ने अपनी सभी तैयारी कर ली हैं और आपातकालीन सेवा जैसे एंबुलेंस फायर सर्विस आदि को सभी प्रतिबंधों से मुक्त रखा जाएगा और सर्वाच्च प्राथमिकता देते हुए रास्ता दिया जाएगा.

देहरादून: 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस विभाग ने अपनी सभी तैयारी पूरी कर ली हैं. कार्यक्रम के दौरान रूट और पार्किंग व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सुबह 4 बजे से कार्यक्रम के समाप्त होने तक पुलिस ने रूट डायवर्ट जारी कर दिया है. जिससे योग स्थल पर आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. शहर में चलने वाले विक्रम और सिटी बसों के लिए भी रूट डायवर्ट की व्यवस्था की गई है.


बता दें कि 21 जून को दर्शन लाल चौक परेड ग्राउंड और पवेलियन ग्राउंड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलिया के साथ रेडिया का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
वीआईपी और ऑफिसर्स के वाहन दिलाराम चौक से होकर यूकेलिपटिस चौक होते हुए ग्लोबल चौक से पेसिफिक तिराहे से होकर कनक चौक से लैंसडाउन चौक के सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक आएंगे.


योगा में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों के वाहनों के लिए मार्ग और पार्किंग-
1- रिस्पना से आने वाले वाहनों के लिए रूट-
फव्वारा चौक से होकर आराघर चौक होते हुए सीएमआई से एमकेपी चौक होकर बुद्ध चौक से रेंजर्स ग्राउंड में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे.

2- आईएसबीटी से आने वाले वाहनों के लिए रूट-
निरंजनपुर मंडी से सहारनपुर चौक होते हुए प्रिंस चौक से तहसील चौक होकर दर्शन लाल से चौक रेंजर्स ग्राउंड में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे.

3- चकराता रोड से आने वाले वाहनों के लिए रूट-
बिंदाल से होते हुए घंटाघर होकर दर्शन लाल चौक से रेंजर्स ग्राउंड में वाहन पार्क कर लोग पैदल कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे.

4- मसूरी डायवर्जन से आने वाले वाहनों के लिए रूट-
ग्रेट वैल्यू से दिलाराम होकर यूकेलिप्टस चौक होते हुए बेनी बाजार से सर्वे चौक के रास्ते क्रॉस रोड होकर मनोज क्लीनिंग होकर बुद्धा चौक से रेंजर्स ग्राउंड में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे.

योगा स्थल पर आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था
1- एमएलए और एमपी के वाहन विश्वनाथ बस अड्डा लैंसडाउन के पास पार्क किए जाएंगे.
2- ऑफिसर्स के वाहन लैंसडाउन चौक से कॉन्वेंट किराया पर सड़क के बाएं और पार्क होंगे.
3- मीडिया और ड्यूटीरत कर्मी के साथ आम नागरिकों के चौपहिया वाहन रेंजर्स ग्राउंड और दुपहिया वाहन फॉरेस्ट कॉलेज नियर लैंसडाउन चौक के ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे.

रिजर्व पार्किंग
1- नगर निगम पार्किंग
2- पुलिस कार्यालय पार्किंग
3- हिमालयन आर्म से दून चौक के बीच में की जाएगी पार्किंग

कार्यक्रम के दौरान शहर में चलने वाले विक्रमों के लिए भी रूट डायवर्ट की व्यवस्था की गई है
1- 2 नंबर रोड (रायपुर रूट) के सभी विक्रम सहस्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेजे जाएंगे.
2- 3 नंबर रूट (धर्मपुर रूट) के सभी विक्रम प्रिंस चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर से भेजा जाएगा.
3- 5 और 8 नंबर रूट ( आईएसबीटी रूट) के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे.
4- प्रेम नगर रूट के सभी विक्रम आवश्यकता अनुसार प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे.

शहर में चलने वाली सिटी बसों के लिए डायवर्ट की व्यवस्था
1- आईएसबीटी की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापिस भेजी जाएगी.
2- राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बस दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएगी.
3- रायपुर से आने वाली सिटी बसें चूना भट्टा से वापस भेजी जाएगी.
पुलिस द्वारा परेड ग्राउंड के चारों ओर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए दो प्रकार से बैरियर व्यवस्था की जाएगी.
1- आउटर प्वाइंट- सर्वे चौक,मनोज क्लीनिंग,बुद्धा चौक,दर्शन लाल चौक,ओरियंट चौक,पेसिफिक तिराहा ओर ग्लोब चौक.
2- इनर प्वाइंट- रोजगार तिराहा,कनक चौक,डूंगा हाउस, लैंसडाउन चौक ओर कान्वेंट तिराहा.

वहीं, एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि पुलिस ने अपनी सभी तैयारी कर ली हैं और आपातकालीन सेवा जैसे एंबुलेंस फायर सर्विस आदि को सभी प्रतिबंधों से मुक्त रखा जाएगा और सर्वाच्च प्राथमिकता देते हुए रास्ता दिया जाएगा.

Intro:21 जून को योग दिवस कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस विभाग ने अपनी सभी तैयारी कर चुकी है।साथ ही कार्यक्रम के दौरान रूट और पार्किंग व्यवस्था सुबह 4 बजे से लेकर कार्यक्रम के समाप्त होने तक पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट किया गया है। जिससे योग स्थल पर आने वाले लोगों को जाम से जूझना ना पड़े।साथ ही योगा स्थल के आसपास पुलिस द्वारा जीरो जॉन रहेगा।और शहर में चलने वाले विक्रम और सिटी बसों के लिए भी रूट डायवर्ट की व्यवस्था की गई है।


Body:21 जून को होने वाली योग दिवस को देखते हुए दर्शन लाल चौक परेड ग्राउंड और पवेलियन ग्राउंड के चारों और सभी वाहनों, ठेलिया के साथ रेडिया का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
वीआईपी और ऑफिसर्स के वाहन दिलाराम चौक से होकर यूकेलिपटिस चौक होते हुए ग्लोब चौक से पेसिफिक तिराहा से आकर कनक चौक से लैंसडाउन चौक के सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक आएंगे।
योगा में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों के वाहनों के लिए मार्ग और पार्किंग-
1- रिस्पना से आने वाले वाहनों के लिए रूट-
फव्वारा चौक से होकर आराघर चौक होते हुए सीएमआई से एमकेपी चौक होकर बुद्ध चौक से रेंजर्स ग्राउंड में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे।

2- आईएसबीटी से आने वाले वाहनों के लिए रूट-
निरंजनपुर मंडी से सहारनपुर चौक होते हुए प्रिंस चौक से तहसील चौक होकर दर्शन लाल से चौक रेंजर्स ग्राउंड में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे।

3- चकराता रोड से आने वाले वाहनों के लिए रूट-
बिंदाल से होते हुए घंटाघर होकर दर्शन लाल चौक से रेंजर्स ग्राउंड में वाहन पार्क कर लोग पैदल कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे।

4- मसूरी डायवर्जन से आने वाले वाहनों के लिए रूट-
ग्रेट वैल्यू से दिलाराम होकर यूकेलिप्टस चौक होते हुए बेनी बाजार से सर्वे चौक के रास्ते क्रॉस रोड होकर मनोज क्लीनिंग होकर बुद्धा चौक से रेंजर्स ग्राउंड में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे।
योगा स्थल पर आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था
1- एमएलए और एमपी के वाहन विश्वनाथ बस अड्डा लैंसडाउन के पास पार्क किए जाएंगे।
2- ऑफिसर्स के वाहन लैंसडाउन चौक से कॉन्वेंट किराया पर सड़क के बाएं और पार्क होंगे।
3- मीडिया और ड्यूटीरत कर्मी के साथ आम नागरिकों के चौपहिया वाहन रेंजर्स ग्राउंड और दुपहिया वाहन फॉरेस्ट कॉलेज नियर लैंसडाउन चौक के ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे।

साथ ही पुलिस द्वारा रिजर्व पार्किंग भी रखी गई है।
1- नगर निगम पार्किंग
2- पुलिस कार्यालय पार्किंग
3- हिमालयन आर्म से दून चौक के बीच में की जाएगी पार्किंग

वही कार्यक्रम के दौरान शहर में चलने वाले विक्रम ओं के लिए भी रूट डायवर्ट की व्यवस्था की गई है।
1- 2 नंबर रोड(रायपुर रूट)के सभी विक्रम सहस्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेजे जाएंगे।
2- 3 नंबर रूट(धर्मपुर रूट) के सभी विक्रम प्रिंस चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर से भेजा जाएगा।
3- 5 और 8 नंबर रूट( आईएसबीटी रूट) के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे।
4- प्रेम नगर रूट के सभी विक्रम आवश्यकता अनुसार प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे।

साथ ही शहर में चलने वाली सिटी बसों के लिए भी पुलिस द्वारा डायवर्ट की व्यवस्था की गई है।
1- आईएसबीटी की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापिस भेजी जाएगी।
2- राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बस दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएगी।
3- रायपुर से आने वाली सिटी बसें चूना भट्टा से वापस भेजी जाएगी।
पुलिस द्वारा परेड ग्राउंड के चारों ओर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए दो प्रकार से बैरियर व्यवस्था की जाएगी।
1- आउटर प्वाइंट- सर्वे चौक,मनोज क्लीनिंग,बुद्धा चौक,दर्शन लाल चौक,ओरियंट चौक,पेसिफिक तिराहा ओर ग्लोब चौक।
2- इनर प्वाइंट- रोजगार तिराहा,कनक चौक,डूंगा हाउस, लैंसडाउन चौक ओर कान्वेंट तिराहा।


Conclusion:एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि पुलिस ने अपनी सभी तैयारी कर ली है और आपातकालीन सेवा जैसे एंबुलेंस फायर सर्विस आदि को सभी प्रतिबंधों से मुक्त रखा जाएगा और सर्वाच्च प्राथमिकता देते हुए रास्ता दिया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.