ऋषिकेश: देहरादून राजमार्ग पर नेपाली फार्म तिराहे के समीप टोल प्लाजा बनाए जाने का कार्य शुरू हो गया है. टोल प्लाजा के विरोध में प्रधान संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीणों और ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानों ने मौके पर पहुंचकर टोल प्लाजा के कार्य को रुकवाया.
ग्रामीणों का कहना है कि इस टोल प्लाजा के तैयार हो जाने के बाद यहां से गुजरने वाले स्थानीय नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जन प्रतिनिधियों का कहना है कि विकास के नाम पर जगह-जगह टोल प्लाजा बनाकर जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इससे सरकार की मंशा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि टोल टैक्स किसी भी सूरत में बनने नहीं दिया जाएगा, इसके लिए भले ही उनको उग्र आंदोलन करना पड़े. उन्होंने कहा की क्षेत्र हित के लिए जनता को एकजुट होकर टोल टैक्स के विरोध में आगे आना होगा.
पढ़ें:'कोविड पर संभल रही स्थिति, ब्लैक फंगस पर भी सरकार सतर्क'
बता दें कि इस टोल टैक्स के शुरू हो जाने के बाद न्याय पंचायत श्यामपुर के ग्रामीणों को यहां से गुजरने के लिए कि 275 रुपए का मासिक पास बनवाना होगा. इस टोल प्लाजा के तैयार हो जाने के बाद अब क्षेत्रीय जनता को टोल टैक्स की मार देना पड़ेगा.