ETV Bharat / state

चारधाम: श्रद्धालुओं को इन नियमों का करना होगा पालन, रूल्स एंड रेगुलेशन जारी - चारधाम में यात्रियों के लिए नियम

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं और पर्यटकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. देश-विदेश से श्रद्धालु लगातार दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन कोविड के चलते सरकार ने कुछ नियम कानून भी बनाए हैं. जिन्हें फॉलो करना जरूरी है.

chardham
चारधाम यात्रा
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 8:45 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर जहां तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, वहीं श्रद्धालुओं के लिए भी कोविड-19 को देखते हुए कुछ खास नियम कानून रखे गए हैं ताकि संक्रमण न फैले. इसके मद्देनजर मुख्य सचिव एसएस संधू ने आदेश जारी किए हैं.

प्रदेश में चारधाम यात्रा को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए कुछ नियमों को फॉलो करने के लिए आदेशित किया गया है. चारधाम यात्रा में श्रद्धालु बेहतर सुविधाओं के साथ कोविड-19 के नियमों का पालन करें इसको लेकर कुछ रूल्स एंड रेगुलेशन जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा ने लिए उत्तराखंड सरकार ने जारी की नई SOP, जान लें ये नियम

मुख्य सचिव एसएस संधू की तरफ से जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को स्मार्ट सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण कराना जरूरी होगा, पंजीकरण के दौरान जनरेट होने वाले ई-पास के माध्यम से ही श्रद्धालु राज्य में प्रवेश कर सकेंगे. हालांकि, उत्तराखंड के निवासियों को चारधाम के दर्शन के लिए स्मार्ट सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी.

ये भी पढ़ेंः अब भक्त कर सकेंगे बाबा केदार के स्वयंभू लिंग दर्शन, गर्भगृह में जाने की मिली अनुमति

जारी आदेश के अनुसार, तीर्थयात्री जिनके दोनों वैक्सीन के डोज लग चुके हैं, उसके 15 दिन के बाद उन्हें प्रदेश में पंजीकरण के बाद यात्रा की अनुमति दी जाएगी, जबकि वैक्सीन कि दोनों डोज नहीं लगवाने वालों को कोविड-19 जांच के अधिकतम 72 घंटे की रिपोर्ट और पंजीकरण प्रमाण पत्र दिखाना जरूरी होगा. जिला प्रशासन और देवस्थानम बोर्ड पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल को फॉलो करवाने की जिम्मेदारी होगी.

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर जहां तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, वहीं श्रद्धालुओं के लिए भी कोविड-19 को देखते हुए कुछ खास नियम कानून रखे गए हैं ताकि संक्रमण न फैले. इसके मद्देनजर मुख्य सचिव एसएस संधू ने आदेश जारी किए हैं.

प्रदेश में चारधाम यात्रा को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए कुछ नियमों को फॉलो करने के लिए आदेशित किया गया है. चारधाम यात्रा में श्रद्धालु बेहतर सुविधाओं के साथ कोविड-19 के नियमों का पालन करें इसको लेकर कुछ रूल्स एंड रेगुलेशन जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा ने लिए उत्तराखंड सरकार ने जारी की नई SOP, जान लें ये नियम

मुख्य सचिव एसएस संधू की तरफ से जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को स्मार्ट सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण कराना जरूरी होगा, पंजीकरण के दौरान जनरेट होने वाले ई-पास के माध्यम से ही श्रद्धालु राज्य में प्रवेश कर सकेंगे. हालांकि, उत्तराखंड के निवासियों को चारधाम के दर्शन के लिए स्मार्ट सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी.

ये भी पढ़ेंः अब भक्त कर सकेंगे बाबा केदार के स्वयंभू लिंग दर्शन, गर्भगृह में जाने की मिली अनुमति

जारी आदेश के अनुसार, तीर्थयात्री जिनके दोनों वैक्सीन के डोज लग चुके हैं, उसके 15 दिन के बाद उन्हें प्रदेश में पंजीकरण के बाद यात्रा की अनुमति दी जाएगी, जबकि वैक्सीन कि दोनों डोज नहीं लगवाने वालों को कोविड-19 जांच के अधिकतम 72 घंटे की रिपोर्ट और पंजीकरण प्रमाण पत्र दिखाना जरूरी होगा. जिला प्रशासन और देवस्थानम बोर्ड पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल को फॉलो करवाने की जिम्मेदारी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.