देहरादून: ये खबर उनके लिए है, जिन्होंने नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपने पुराने वाहन में हाई सिक्योरिटी प्लेट नहीं लगाई है. दरअसल, RTO कार्यालय से अपील की गई है कि सभी वाहन स्वामी दफ्तर पहुंच कर हाई सिक्योरिटी प्लेट लगवा लें, क्योंकि आने वाले दिनों में प्रवर्तन दल चेकिंग अभियान शुरू करने जा रहा है. बताया जा रहा है कि वाहनों में हाई सिक्योरिटी प्लेट लगवाने के बाद चोरी के वाहनों में नंबर प्लेट लगाने का फर्जीवाड़ा खत्म हो जाएगा.
दरअसल, नए मोटर व्हीकल में वाहनों में हाई सिक्योरिटी प्लेट लगाना आवश्यक है. लेकिन निजी वाहन चालक हाई सिक्योरिटी प्लेट लगवाने में कोताही बरत रहे है. इसके लिए परिवहन विभाग ने नए मोटर व्हीकल एक्ट को सख्ती से लागू कराने के लिए कमर कस ली है. परिवहन विभाग ने सभी वाहनों में शत प्रतिशत हाई सिक्योरिटी प्लेट लगवाने का लक्ष्य रखा है. हाई सिक्योरिटी प्लेट नई तरह की नंबर प्लेट है, जो सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है. ये प्लेट एल्युमिनियम की बनी है. इस पर एक होलोग्राम होता है, जिस पर वाहन का इंजन और चेसिस नंबर दर्ज होता है.
ये भी पढ़ें: रुड़की: दो साल तक युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म करते रहे बाप-बेटे, मामला दर्ज
ARTO प्रवर्तन अरविंद पांडे ने बताया कि जिन वाहनों में हाई सिक्योरिटी प्लेट नहीं लगी होगी, ऐसे वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग की ओर से जल्द चैकिंग अभियान शुरू होने जा रहा है. जिन पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी प्लेट नहीं लगी है वाहन स्वामी चेकिंग अभियान शुरू होने से पहले RTO कार्यालय आकर अधिकारियों से संपर्क कर प्लेट लगवा लें. वहीं, नए वाहनों में डीलर द्वारा ही ये नंबर प्लेट लगाई जा रही है.