ETV Bharat / state

RTO विभाग ने जारी किए VIP नंबर, आप भी ले सकते हैं आकर्षक नंबर - वीआईपी नंबरों की नीलामी के लिए बोली

एआरटीओ द्वारा खास नंबरों के लिए अलग-अलग रेट तय किए गए हैं. वीआईपी नंबरों के लिए वाहन स्वामी को दो हजार रुपये का शुल्क जमा करना होगा और आकर्षण नंबर के लिए वाहन स्वमियों को पांच हजार का शुल्क जमा करना होगा.

Divisional transport office
संभागीय परिवहन कार्यालय
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 2:10 PM IST

देहरादूनः अगर आप भी अपने वाहनों के लिए वीआईपी नंबर लेना चाहते हैं तो आपके पास एक बेहतर मौका है. आरटीओ विभाग ने वीआईपी नंबरों की नई सीरीज की बोली लगाने के लिए नंबर जारी किए हैं. वीआईपी नंबर के लिए एक लाख रुपये से ज्यादा का भुगतान करना पड़ेगा.

धनतेरस और दीपावली पर नई गाड़ी ली है तो आप वीआईपी नंबर भी ले सकते हैं. इसके लिए एक लाख रुपये से ज्यादा का भुगतान करना पड़ेगा. 0001 और 0786 जैसे नंबरों के लिए एक लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट परिवहन आयुक्त के नाम पर जमा करने के बाद ही नीलामी में हिस्सा ले सकेंगे. अधिकतम बोली लगाने वाले को ही नंबर जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन में घर आए दंपति ने शुरू की खेती, बंजर खेतों में ला दी रौनक

आरटीओ से जारी VIP नंबर-

  • 0001
  • 0002
  • 0003
  • 0004
  • 0005
  • 0006
  • 0007
  • 0008
  • 0009
  • 0011
  • 0022
  • 0033
  • 0044
  • 0055
  • 0066
  • 0077
  • 0088
  • 0099
  • 0101
  • 0100
  • 0777
  • 0786
  • 0999
  • 1111
  • 2222
  • 3333
  • 4444
  • 5555
  • 6666
  • 7000
  • 7070
  • 7272
  • 7979
  • 8888
  • 9000
  • 9191
  • 9999

एआरटीओ द्वारका प्रसाद ने बताया कि खास नंबरों के लिए अलग-अलग रेट तय किए गए हैं. वीआईपी नंबरों के लिए वाहन स्वामी को दो हजार रुपये का शुल्क जमा करना होगा और आकर्षण नंबर के लिए वाहन स्वमियों को पांच हजार का शुल्क जमा करना होगा. खास वीआईपी नंबर के लिए दस हजार रुपये जमा करने होंगे.

देहरादूनः अगर आप भी अपने वाहनों के लिए वीआईपी नंबर लेना चाहते हैं तो आपके पास एक बेहतर मौका है. आरटीओ विभाग ने वीआईपी नंबरों की नई सीरीज की बोली लगाने के लिए नंबर जारी किए हैं. वीआईपी नंबर के लिए एक लाख रुपये से ज्यादा का भुगतान करना पड़ेगा.

धनतेरस और दीपावली पर नई गाड़ी ली है तो आप वीआईपी नंबर भी ले सकते हैं. इसके लिए एक लाख रुपये से ज्यादा का भुगतान करना पड़ेगा. 0001 और 0786 जैसे नंबरों के लिए एक लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट परिवहन आयुक्त के नाम पर जमा करने के बाद ही नीलामी में हिस्सा ले सकेंगे. अधिकतम बोली लगाने वाले को ही नंबर जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन में घर आए दंपति ने शुरू की खेती, बंजर खेतों में ला दी रौनक

आरटीओ से जारी VIP नंबर-

  • 0001
  • 0002
  • 0003
  • 0004
  • 0005
  • 0006
  • 0007
  • 0008
  • 0009
  • 0011
  • 0022
  • 0033
  • 0044
  • 0055
  • 0066
  • 0077
  • 0088
  • 0099
  • 0101
  • 0100
  • 0777
  • 0786
  • 0999
  • 1111
  • 2222
  • 3333
  • 4444
  • 5555
  • 6666
  • 7000
  • 7070
  • 7272
  • 7979
  • 8888
  • 9000
  • 9191
  • 9999

एआरटीओ द्वारका प्रसाद ने बताया कि खास नंबरों के लिए अलग-अलग रेट तय किए गए हैं. वीआईपी नंबरों के लिए वाहन स्वामी को दो हजार रुपये का शुल्क जमा करना होगा और आकर्षण नंबर के लिए वाहन स्वमियों को पांच हजार का शुल्क जमा करना होगा. खास वीआईपी नंबर के लिए दस हजार रुपये जमा करने होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.